*रजत सोनी बने जिलाध्यक्ष* *प्रधानमंत्री जनकल्याणकारी योजना के जिलाध्यक्ष युवा मोर्चा के पद पर नियुक्त हुए? राठौड़ टुडे अजय चौहान

।  रतलाम- प्रधानमंत्री जनकल्याणकारी योजना प्रचार प्रसार अभियान के राष्ट्रीय संगठक श्री जयघोष महाराज जी की स्वीकृति से प्रदेश अध्यक्ष श्री संजय सिंह रघुवंशी जी एवं प्रदेश महामंन्त्री संगठक श्री रामब्रजेश तिवारी जी की अनुशंसा से रतलाम जिलाध्यक्ष पर श्री रजत सोनी को नियुक्त किया गया 


नवनियुक्त जिलाध्यक्ष श्री रजत सोनी ने कहा कि प्रधानमंत्री जन कल्याणकारी योजना अभियान की नीति एवम उद्द्येशो का भलीभांति पालन करते हुए अभियान का विस्तार करते हुए अभियान के कार्यो को पूर्ण करने में सहयोग प्रदान करेंगे ! 


श्री रजत सोनी के जिलाध्यक्ष मनोनयन पर प्रेदेश के पदाधिकारियों सहित भाजपा वार्ड प्रभारी शेलेन्द्र जी सोनी , भीम सोनी , विवेक सोनी , ध्रुमिल उपाध्याय , सतीश यादव , कृष्णा , महेंद्र पाल , नरेंद्र राठौर , हेमन्त सोनी , राजू दरबार , विनु शर्मा , आशीष आदि ने हर्ष व्याप्त करते हुए बधाई दी


Popular posts from this blog

मालवा श्रमजीवी पत्रकार संघ के प्रदेश महासचिव दीपक जैन ने मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान का आभार जताया पत्रकार मेडिक्लेम बीमा आवेदन की अंतिम तिथि 25 सितंबर 2020? राठौड़ टुडे

आवारा पशुओं को पकड़कर गौशालाओं में भेजा जाएगा समय सीमा पत्रों की बैठक में कलेक्टर ने निगमायुक्त को दिए निर्देश ? राठौड़ टुडे अजय चौहान

श्रमजीवी पत्रकार संघ के कई प्रदेशं के पदाधिकारी आरोपों के चलते । कार्यमुक्त? राठौड़ टुडे