प्रेस क्लब कार्यकारिणी ने कलेक्टर से सौजन्य मुलाकात की?

।    प्रेस क्लब कार्यकारिणी ने कलेक्टर से सौजन्य मुलाकात की


 


रतलाम 28 अगस्त 2020/ रतलाम प्रेस क्लब कार्यकारिणी ने आज नवागत कलेक्टर श्री गोपालचन्द्र डाड से सौजन्य मुलाकात की। इस दौरान कार्यकारिणी द्वारा रतलाम शहर के विकास तथा समस्याओं के संबंध में कलेक्टर से चर्चा की गई। कलेक्टर श्री डाड ने कहा कि रतलाम शहर तथा जिले के विकास के लिए हरसंभव कदम उठाए जाएंगे। इस दौरान प्रेस क्लब अध्यक्ष श्री राजेश जैन, सचिव श्री मुकेश गोस्वामी, उपाध्यक्ष श्री अमित निगम, श्री राजू केलवा, श्री राकेश पोरवाल, कोषाध्यक्ष श्री भेरुलाल टांक, सहसचिव श्री नरेंद्र अग्रवाल, श्री मुबारिक शैरानी तथा कार्यकारिणी के सदस्यगण मौजूद थे।


Popular posts from this blog

मालवा श्रमजीवी पत्रकार संघ के प्रदेश महासचिव दीपक जैन ने मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान का आभार जताया पत्रकार मेडिक्लेम बीमा आवेदन की अंतिम तिथि 25 सितंबर 2020? राठौड़ टुडे

आवारा पशुओं को पकड़कर गौशालाओं में भेजा जाएगा समय सीमा पत्रों की बैठक में कलेक्टर ने निगमायुक्त को दिए निर्देश ? राठौड़ टुडे अजय चौहान

श्रमजीवी पत्रकार संघ के कई प्रदेशं के पदाधिकारी आरोपों के चलते । कार्यमुक्त? राठौड़ टुडे