कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान ने मेडिकल कॉलेज में कोविड पेशेंट उपचार की समीक्षा की ? राठौड़ टुडे अजय चौहान
. कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान ने मेडिकल कॉलेज में कोविड पेशेंट उपचार की समीक्षा की
रतलाम 09 अगस्त 2020/ कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान ने रविवार को मेडिकल कॉलेज पहुंचकर कोविड- पेशेंट उपचार की समीक्षा की। कलेक्टर ने कोरोना से हुई मृत्यु के प्रकरणों की भी समीक्षा करते हुए डीन डॉ संजय दीक्षित को निर्देशित किया कि किसी भी पेशेंट की मृत्यु नहीं हो, इसके लिए जो भी बेहतर से बेहतर कर सकते हैं वह किया जाए।
----------
मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल से रविवार को 9 कोरोना पेशेंट स्वस्थ होकर अपने घर पहुंचे
रतलाम 9 अगस्त 2020/ रतलाम मेडिकल कॉलेज के कोविड- हॉस्पिटल से रविवार को 9 कोरोना पेशेंट स्वस्थ होकर अपने घर पहुंचे। इस अवसर पर कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान, डिप्टी कलेक्टर सुश्री मनीषा वास्कले, मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ संजय दीक्षित एवं हॉस्पिटल स्टाफ ने स्वस्थ पेशेंट का करतल ध्वनि से स्वागत किया। रविवार को रतलाम के रत्नेश्वर रोड, बिचला वास, विनोबा नगर, वेद व्यास कॉलोनी के अलावा ग्राम पंचेड़ तथा ताल क्षेत्र के पेशेंट स्वस्थ होकर हॉस्पिटल से डिस्चार्ज हुए।