*देशभक्ति के तरानों का ऑनलाइन प्रस्तुतिकरण कर कई टीमों को पछाड़कर 1406 लाइक्स और 214 शेयर के साथ रतलाम के गिरीश सिंगिंग क्लब की टीम बनी विजेता* । पाँच सदस्यों की इस टीम में रतलाम स्टेशन रोड़ थाना प्रभारी किशोर पाटनवाला प्रस्तुती दी

देशभक्ति के तरानों का ऑनलाइन प्रस्तुतिकरण कर कई टीमों को पछाड़कर 1406 लाइक्स और 214 शेयर के साथ रतलाम के गिरीश सिंगिंग क्लब की टीम बनी विजेता* । पाँच सदस्यों की इस टीम में रतलाम के गिरीश कराओके क्लब के गिरीश शर्मा, किशोर पाटनवाला, डॉ. राजीव गुप्ता, महिपाल सिसोदिया और भुवनेश पंडित ने मिलकर अपनी प्रस्तुति दी। इनके द्वारा देशभक्ति से ओतप्रोत फ़िल्म पूरब और पश्चिम का प्रसिद्ध गीत *दुल्हन चली हो पहन चली* गाया गया। इस प्रतियोगिता में शर्त अनुसार बिना किसी वाद्ययंत्र या किसी संगीत के ही अपनी प्रस्तुति देनी थी तथा 5 लोगों का शामिल होना अनिवार्य था। साथ ही 03 मिनिट्स का समय ही निर्धारित था। इस प्रतिस्पर्धा में देश की कई टीमो ने भाग लिया था। जिसमे से 07 टीमों का चयन किया गया। इन सात टीमों द्वारा प्रस्तुत गायन के वीडियो को फेसबुक पर दिनांक 15 और 16 अगस्त 2020 को प्राप्त लाइक्स और शेयर के आधार पर विजेता घोषित किया गया। इस टीम के सभी सदस्यों को मित्रों, परिजनों तथा शहरवासियों ने बधाई दी है।


Popular posts from this blog

मालवा श्रमजीवी पत्रकार संघ के प्रदेश महासचिव दीपक जैन ने मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान का आभार जताया पत्रकार मेडिक्लेम बीमा आवेदन की अंतिम तिथि 25 सितंबर 2020? राठौड़ टुडे

आवारा पशुओं को पकड़कर गौशालाओं में भेजा जाएगा समय सीमा पत्रों की बैठक में कलेक्टर ने निगमायुक्त को दिए निर्देश ? राठौड़ टुडे अजय चौहान

श्रमजीवी पत्रकार संघ के कई प्रदेशं के पदाधिकारी आरोपों के चलते । कार्यमुक्त? राठौड़ टुडे