भूमि अधिग्रहण में कहीं दिक्कत नहीं होना चाहिये मुआवजा प्राथमिकता से बांटा जाये –कमिश्नर? राठौड़ टुडे अजय चौहान
। भूमि अधिग्रहण में कहीं दिक्कत नहीं होना चाहिये मुआवजा प्राथमिकता से बांटा जाये –कमिश्नर
कमिश्नर ने एनएच द्वारा बनाई जा रही सड़क निर्माण कार्य की समीक्षा की
बैठक में रतलाम कलेक्टर श्रीमती रूचिका चौहान, अन्य कलेक्टर्स तथा एनएच के रिजनल अधिकारी उपस्थित रहे
रतलाम 10 अगस्त 2020/ उज्जैन संभाग कमिश्नर श्री आनन्द कुमार शर्मा ने सोमवार को एनएच द्वारा संभाग के सभी जिलों में बनाई जा रही सड़कों के निर्माण कार्य की समीक्षा की। कमिश्नर ने कहा कि सड़कों के निर्माण कार्य में निजी या सरकारी भूमि के अधिग्रहण में कहीं कोई दिक्कत नहीं होनी चाहिये। विभाग के अधिकारी भूमि अधिग्रहण की सम्पूर्ण जानकारी कलेक्टर को उपलब्ध करायें, ताकि मुआवजा दिलाने में कोई कठिनाई का सामना न करना पड़े।
कमिश्नर ने कहा कि जमीन अधिग्रहण का मुआवजा प्राथमिकता से बांटा जाये और मुआवजा वितरण के पश्चात सड़क निर्माण का कार्य शुरू कर दिया जाये। कमिश्नर ने निर्देश दिये कि एनएच के अधिकारीगण सम्बन्धित कलेक्टर को अवगत करायें कि वे कौन-सी खसरे की जमीन ले रहे हैं। यदि भूमि पर कोई विवाद है तो एसडीएम आपत्तियों की सुनवाई करेंगे। उन्होंने आगर रोड के पेचवर्क का कार्य तत्काल कराने के निर्देश दिये और कहा कि आगर में स्थित कंडाल ब्रिज में आवश्यक मरम्मत का कार्य भी तत्काल शुरू कर दिया जाये।
बैठक में रतलाम कलेक्टर श्रीमती रूचिका चौहान, संभाग के अन्य कलेक्टर्स सहित एनएच के रिजनल अधिकारी श्री विवेक जायसवाल, डीजीएम श्री रविन्द्र गुप्ता, पीआईयू के प्रोजेक्ट डायरेक्टर श्री मनीष असाटी, प्रोजेक्ट डायरेक्टर श्री रविन्द्र जैन सहित सम्बन्धित अधिकारीगण मौजूद थे। बैठक में एनएच के अधिकारियों ने बताया कि एनएच संभाग में 3600 किलो मीटर की सड़कों पर कार्य कर रहा है। रतलाम की सड़क 9 पैकेज में शामिल की गई है। 244 किलो मीटर की सड़क रतलाम में बनाई जा रही है, जिनकी लागत 8 हजार 200 करोड़ रुपये है। 2700 करोड़ रुपये का वर्क ऑर्डर जारी हो चुका है। भूमि अधिग्रहण का मुआवजा 660 करोड़ का है, जिसमें से 406 करोड़ रुपये सम्बन्धित भूमिस्वामियों को दिये गये हैं।