अयोध्या में राम मंदिर की भूमिपूजन के साथ आधारशिला रखी जाने के उपलक्ष्य में बाजना में निलेश जैन मित्र मंडल ने कारसेवकों का किया सम्मान ? राठौड़ टुडे अजय चौहान
अयोध्या में राम मंदिर की भूमिपूजन के साथ आधारशिला रखी जाने के उपलक्ष्य में बाजना में निलेश जैन मित्र मंडल ने कारसेवकों का किया सम्मान, वितरित किये लड्डू
बाजना। अयोध्या में राम मंदिर की भूमिपूजन के साथ राम मन्दिर निर्माण की आधारशिला रखी जाने पर निलेश जैन मित्र मण्डल द्वारा कारसेवकों का शाल व श्रीफल से सम्मान कर लड्डू का वितरण किया गया।
नीलेश जैन मित्र मंडल द्वारा आज रात्रि 8 बजे बस स्टैंड पर आतिशबाजी की जाएगी तो साथ ही समस्त क्षेत्रवासियों से अपने घरों में 5 दीपक लगाने की अपील की गई है।
इस अवसर पर श्री निलेश जैन मित्र मण्डल के श्री निलेश जैन, श्री अभिषेक वर्मा, श्री राजेन्द्र राठौड़, श्री लोकेन्द गेहलोत, रौनक गांधी, श्री विवैक जैन, श्री मनोहर राठौड़, श्री अशोक देवड़ा, श्री प्रीतेश मूणत, श्री विशाल गेहलोत, श्री महेश वसुनिया, श्री उमाशंकर शर्मा, श्री दीपक टेलर, श्री राहूल डामर, श्री हेमन्त राठौड, श्री महेश विश्वकर्मा,श्री सुरेश राठौड़, श्री नवीन गामड, श्री नौनिहाल मेहरा, श्री राजेश अग्रवाल, श्री लखन देवड़ा उपस्थित थे।