74वें स्वतंत्रतादिवस के शुभ अवसर पर भोपाल के नेहरूलाल स्टेडियम में ध्वजारोहण कर विचार साझा किया। स्वर्गीय अटल जी ने कहा था कि भारत केवल एक देश नहीं बल्कि जीता-जागता राष्ट्रपुरुष है!
। 74वें स्वतंत्रतादिवस के शुभ अवसर पर भोपाल के नेहरूलाल स्टेडियम में ध्वजारोहण कर विचार साझा किया। स्वर्गीय अटल जी ने कहा था कि भारत केवल एक देश नहीं बल्कि जीता-जागता राष्ट्रपुरुष है!
मैं अमर शहीदों का चारण, उनके गुण गाया करता हूँ
जो कर्ज राष्ट्र ने खाया है, मैं उसे चुकाया करता हूँ।
आज मुझे कहते हुए गर्व है कि हमारे यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में ऐसे भारत का निर्माण हो रहा है। हम सौभाग्यशाली हैं कि हमें श्री नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री के रूप में मिले! ऐसे अनेक निर्णय उनके नेतृत्व में हुए हैं, जिससे विश्व पटल पर भारत को एक नई पहचान मिली है, अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर देश की साख मज़बूत हुई है।
महात्मा गांधी का सपना रामराज का था। रामराज का आदर्श है, वसुधैव कुटुंबकम। भारत केवल अपना नहीं, समस्त जगत के कल्याण के विषय में सोचता है। रामराज का आदर्श है, मनुष्यों में सद्भावना तो हो, प्राणियों में भी सद्भावना हो। ऐसा रामराज जहां सब सुखी हों, सबका मंगल हो; उसी को हमने आत्मनिर्भर भारत और आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश कहा है। हमारा संकल्प है कि आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश का निर्माण।
लॉकडाउन हुआ लेकिन हमने प्रदेश के अन्नदाताओं को कठिनाई का सामना नहीं करने दिया। वृहद स्तर गेहूँ उपार्जन हुआ और मुझे बताते हुए गर्व है कि रिकॉर्ड 129 करोड़ मीट्रिक टन गेहूँ खरीदा गया और रु.24,000 करोड़ से अधिक राशि किसानों को दी गई। हमें खेती को फायदे का धंधा बनाना है। किसानों की आय दोगुनी करनी है। इस संकल्प के साथ हम काम में जुटे हैं। आत्मनिर्भर भारत के लिए हमें अन्नदाता को आत्मनिर्भर और समर्थ बनाना है।
हमने प्रदेश में महिला सशक्तिकरण के नित नए प्रयास किये। महिला स्वसहायता समूहों ने करोड़ों PPE किट, करोड़ों मास्क,लाखों लीटर सेनेटाइजर बनाया। हम मेधावी विद्यार्थियों को लैपटॉप देने की योजना पुनः प्रारम्भ कर रहे हैं। युवाओं को बेहतर रोज़गार के अवसर देने का कार्य भी हो रहा है। स्टार्टअप्स को बढ़ावा मिलेगा जिससे आप रोज़गार लेने वाले नहीं बल्कि देने वाले बनेंगे।
महिला सशक्तिकरण में हमारी सरकार कोई कसर नहीं छोड़ेगी। प्रत्येक वर्ग और क्षेत्र को स्वावलंबी बनाएंगे, #VocalForLocal बनेंगे जिससे एक आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश का निर्माण हो सकेगा। चंबल प्रोग्रेस वे मध्यप्रदेश के लिए वरदान सिद्ध होगा। मुरैना, भिण्ड, श्योपुर जिले से होकर उत्तर प्रदेश एवं राजस्थान की सीमा तक यह नया प्रोग्रेस बनेगा। यह केवल सड़क नहीं, बल्कि विकास का नया अध्याय प्रारम्भ हो रहा है।
कानून और व्यवस्था हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है। मैं अपने पुलिस के मित्रों को बधाई देना चाहता हूं कि पिछले दिनों आपने इन पर प्रभावी कार्रवाई की है। प्रदेश को शांति का टापू बनाना है। माफियाओं को पूरी तरह से नेस्तनाबूद कर दिया जायेगा।
मेट्रो रेल, नल-जल, सोलर पॉवर पर भी तेज़ी से कार्य जारी है। मैं प्रदेशवासियों से प्रार्थना करता हूँ, हमें आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश का निर्माण करने के लिए आपके सुझाव चाहिए। हम आपके बहुमूल्य सुझावों पर अमल करेंगे। हमारा मध्यप्रदेश आत्मनिर्भर तो होगा ही, साथ ही आत्मविश्वासी भी होगा।
जय हिन्द! जय मध्यप्रदेश!
#AatmaNirbharBharat #AatmaNirbharMP