शहर में लगभग 6 हजार स्ट्रीट वेंडर्स को ऋण मिलेगा ?राठौड़ टुडे अजय चौहान

       


शहर में लगभग 6 हजार स्ट्रीट वेंडर्स को ऋण मिलेगा


--


अब तक 130 वेंडर्स को ऋण मिला


--


कलेक्टर श्रीमती चौहान ने की समीक्षा


 


#RATLAM 27 जुलाई 2020/ राज्य शासन द्वारा पथ पर विक्रय करने वाले व्यक्तियों को धंधे, स्वरोजगार के लिए ऋण उपलब्ध कराने की योजना के तहत अब तक शहर के 130 स्ट्रीट वेंडर्स को बैंकों द्वारा ऋण उपलब्ध कराया जा चुका है। इन्हें 10-10 हजार रूपए के ऋण उपलब्ध कराए जा रहे हैं ताकि फेरीवाले, पथ पर विक्रय करने वाले व्यक्ति अपने रोजगार को और उन्नत कर सके, अपने जीवन को तरक्की के पथ पर ले जा सके। यह जानकारी कलेक्ट्रेट में संपन्न बैठक में दी गई। कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान द्वारा योजना क्रियान्वयन की समीक्षा करते हुए बैंकर्स को तेजी से ऋण स्वीकृति एवं वितरण के निर्देश बैठक में दिए गए। इस दौरान सीईओ जिला पंचायत श्री संदीप केरकेट्टा, निगम आयुक्त श्री सोमनाथ झारिया, उपायुक्त श्री विकास सोलंकी, सहायक आयुक्त श्री सुशील ठाकुर, सिटी मिशन मैनेजरद्वय श्री नितिन तिवारी, श्री कपिल मारोठिया, जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक श्री राकेश गर्ग  तथा बैंकर्स उपस्थित थे।


----------------------------------------


जिले के प्रत्येक विकासखंड में एक-एक कृषक उत्पादक संगठन बनेगा


कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान ने बैठक में दिए निर्देश


 


रतलाम 27 जुलाई 2020/ नाबार्ड की पहल से जिले में कृषकों की उन्नति हेतु कृषक उत्पादक संगठन बनाए जाने की प्रक्रिया तेज कर दी गई है। प्रत्येक विकासखंड में एक-एक कृषक उत्पादक संगठन गठित किया जाएगा। कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान द्वारा सोमवार को एक बैठक में समीक्षा के दौरान समय सीमा शेड्यूल बनाने के निर्देश दिए गए। बैठक में सीईओ जिला पंचायत श्री संदीप केरकेट्टा, जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक श्री राकेश गर्ग, नाबार्ड के जिला विकास प्रबंधक श्री हेमंत लेम्भे, उपसंचालक कृषि श्री जी.एस. मोहनिया, उपसंचालक पशु चिकित्सा श्री अनिल राणा, उपायुक्त सहकारिता श्री परमानंद गोडरिया, जीएम सीसीबी श्री आलोक जैन आदि उपस्थित थे।


Popular posts from this blog

मालवा श्रमजीवी पत्रकार संघ के प्रदेश महासचिव दीपक जैन ने मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान का आभार जताया पत्रकार मेडिक्लेम बीमा आवेदन की अंतिम तिथि 25 सितंबर 2020? राठौड़ टुडे

आवारा पशुओं को पकड़कर गौशालाओं में भेजा जाएगा समय सीमा पत्रों की बैठक में कलेक्टर ने निगमायुक्त को दिए निर्देश ? राठौड़ टुडे अजय चौहान

श्रमजीवी पत्रकार संघ के कई प्रदेशं के पदाधिकारी आरोपों के चलते । कार्यमुक्त? राठौड़ टुडे