राजनीति दलों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में ईवीएम स्ट्रांग रूम खोले गए राठौड़ टुडे अजय चौहान

.   


 


राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में ईवीएम स्ट्रांग रूम खोले गए


 


#RATLAM 27 जुलाई 2020/ रतलाम मुख्यालय पर आरईएस कार्यालय एवं आर्ट्स एवं साइंस कॉलेज में ईवीएम मशीन स्ट्रांग रूम राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में सोमवार को खोले गए, मशीनें खंडवा भेजी जाना है। साथ ही पुराने मॉडल की मशीनें हैदराबाद स्थित कंपनी मुख्यालय भेजी जाना है। इस दौरान कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान, उपजिला निर्वाचन अधिकारी श्री प्रवीण फुलपगारे, श्री राजेंद्रसिंह लुनेरा, श्री दिनेश शर्मा, श्री पीयूष बाफना, श्री एम.एल.नगावत, श्री जाफर हुसैन आदि उपस्थित थे।


 


उल्लेखनीय है कि आर्ट्स एंड साइंस कॉलेज में बनाए गए जिले के विधानसभा क्षेत्र जावरा के स्ट्रांग रूम से 500 बीयू तथा 498 सीयू मशीनें खंडवा भेजी जाएंगी। इसके अलावा पुराने मॉडल की अनुपयोगी मशीने आरईएस कार्यालय परिसर में बने स्ट्रांग रूम से एवं नवीन कलेक्ट्रेट में बने स्ट्रांग रूम से हैदराबाद भेजी जाएंगी।


Popular posts from this blog

मालवा श्रमजीवी पत्रकार संघ के प्रदेश महासचिव दीपक जैन ने मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान का आभार जताया पत्रकार मेडिक्लेम बीमा आवेदन की अंतिम तिथि 25 सितंबर 2020? राठौड़ टुडे

आवारा पशुओं को पकड़कर गौशालाओं में भेजा जाएगा समय सीमा पत्रों की बैठक में कलेक्टर ने निगमायुक्त को दिए निर्देश ? राठौड़ टुडे अजय चौहान

श्रमजीवी पत्रकार संघ के कई प्रदेशं के पदाधिकारी आरोपों के चलते । कार्यमुक्त? राठौड़ टुडे