लॉकडाउन संशोधन रतलाम जिला ? राठौड़ टुडे अजय चौहान
रतलाम जिले में लॉकडाउन समय में संशोधन करते हुए आगामी आदेश तक अब मात्र रविवार को ही लॉकडाउन रहेगा। इसके साथ ही अन्य दिनों में अर्थात सोमवार से शनिवार तक की अवधि में सभी प्रकार की दुकानें रात्रि 8:00 बजे तक खुली रह सकेगी।