क्रेडिट एक्सेस ग्रामीण लिमिटेड शाखा बाजना द्वारा राठौड़ टुडे अजय चौहान

क्रेडिट एक्सेस ग्रामीण लिमिटेड शाखा बाजना द्वारा


कोरोना योद्घाओं हेतु मास्क व सेनेटाइजर वितरित


बाजना। क्रेडिट एक्सेस ग्रामीण लिमिटेड शाखा बाजना द्वारा को कोरोना सुरक्षा हेतु तहसील, हॉस्पिटल, बाजना पुलिस थाना एवं अन्य सार्वजनिक स्थानों व संस्थाओं को मास्क एवं सेनेटाइजर का वितरण किया गया ।


उक्त जानकारी देते हुए क्रेडिट एक्सेस ग्रामीण लिमिटेड शाखा के क्षेत्रीय प्रबंधक श्री राहुल रघुवंशी, श्री ओंकार द्विवेदी शाखा प्रबंधक श्री पवन कोष्टी ने बताया कि यह किट कोरोना कार्य में लगे योद्घाओं तथा सामाजिक संस्थाओं के कार्यकर्ताओं की सुरक्षा की दृष्टिगत वितरित किये गये ।


शाखा द्वारा तहसील कार्यालय में तहसीलदार श्री बी. एस. ठाकुर, चिकित्सालय में डॉक्टर जितेन्द्र जायसवाल, बाजना थाने पर टीआई रेवलसिंह बरडे, एएसआई श्री गेन्दालालजी भूरिया तथा राठौड़ टुडे पर कार्यालय पर श्रमजीवी पत्रकार संघ बाजना नगर अध्यक्ष व राठौड़ टुडे पत्रिका प्रधान संपादक तथा श्रद्घा टुडे प्रतिनिधि श्री अजय चौहान को कोरोना किट वितरित की गई।


इस अवसर पर क्रेडिट एक्सेस शाखा के स्टाफ में श्री दौलत, श्री शिवा, श्री अमन, श्री पवन, श्री मुकेश, श्री सुनेर आदि उपस्थित थे ।


Popular posts from this blog

मालवा श्रमजीवी पत्रकार संघ के प्रदेश महासचिव दीपक जैन ने मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान का आभार जताया पत्रकार मेडिक्लेम बीमा आवेदन की अंतिम तिथि 25 सितंबर 2020? राठौड़ टुडे

आवारा पशुओं को पकड़कर गौशालाओं में भेजा जाएगा समय सीमा पत्रों की बैठक में कलेक्टर ने निगमायुक्त को दिए निर्देश ? राठौड़ टुडे अजय चौहान

श्रमजीवी पत्रकार संघ के कई प्रदेशं के पदाधिकारी आरोपों के चलते । कार्यमुक्त? राठौड़ टुडे