गणपति ने बरसाया कीर्तन में रस इंद्रदेवता हुए मेहरबान, बाजना में झमाझम बारिश बाजना। गणपति के वार बुधवार को शाम इंद्र देवता मेहरबान हुए और बाजना में झमाझम बारिश हुई जिसने बाजना के साथ ही आसपास के क्षेत्रों को भी तरबतर कर दिया। इस बारिश से उमस और गर्मी में राहत की उम्मीद तो है ही साथ ही फसलों को भी इसका फायदा मिलना तय है। राठौड़ टुडे अजय चौहान
गणपति ने बरसाया कीर्तन में रस इंद्रदेवता हुए मेहरबान, बाजना में झमाझम बारिश
बाजना। गणपति के वार बुधवार को शाम इंद्र देवता मेहरबान हुए और बाजना में झमाझम बारिश हुई जिसने बाजना के साथ ही आसपास के क्षेत्रों को भी तरबतर कर दिया। इस बारिश से उमस और गर्मी में राहत की उम्मीद तो है ही साथ ही फसलों को भी इसका फायदा मिलना तय है।