बाजना से शिवगढ़ का सफर ना जाने लगा कितने बेगुनाहों की लेगा जान? राठौड़ टुडे अजय चौहान


आखिर कैसे हर बार भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गया सड़क निर्माण का बजट?


अच्छी सड़कों के लिए पहचाने जानेवाले मध्यप्रदेश की साख को बाजना से शिवगढ़ की सड़क लगा रही है पलीता


रतलाम । बाजना से शिवगढ़ के रास्ते पर एक लंबे अर्से से सड़क का नाम-ओ-निशान ही मिट चुका है। बरसात के मौसम में तो इस रास्ते की हालत गिट्टी भरे खड्डों सी हो चुकी है जिस पर से गाड़ी तो क्या पैदल होकर गुजरना तक भी सुरक्षित नहीं रहा है क्योंकि घाट सेक्शन के चलते चारों तरफ खाई ही खाई है। कहने को तो ये रास्ता महज १५ किलोमीटर का सफर है मगर इस पर गुजरनेवाले मुसाफिरों हर वक्त अपने आपको मौत के साए में ही पाते हैं और आए दिन यहाँ कोई ना कोई हादसा होता रहता है तो अब तक ना जाने कितने ही बेगुनाह वाहन सहित फिसलकर खाई में जा गिरे तो गढ्ढे बचाने के चक्कर में वाहनों की आमने-सामने तक की भिड़ंत में कईयों को काल का ग्रास बना दिया, मगर बावजूद इसके अब तक जिम्मेदारों ने इसकी सुध लेना जरूरी नहीं समझा?


इस सड़क के निर्माण हेतु बजट भी आया मगर हर बार वह भ्रष्टाचार की ही भेंट चढ़ गया और सड़क के नाम पर जिम्मेदारों ने गिट्टी और मुरम डालकर ही अपने कत्र्तव्यों की इतिश्री कर ली तो अब हालत ये है कि यह सड़क बरसात भरे मौसम में उससे भी महरूम हो चुकी है।


ऐसा भी नहीं है कि इस इलाके में सारी सड़कों की हालत खराब हो, मगर ऐसा भी नहीं है सिर्फ महज इसी १५ किलोमीटर के टुकड़े पर जिम्मेदारों ने भ्रष्टाचार की खूब मलाई उड़ाई है जिसके चलते इस सड़क को बनने का कभी मौका ही नहीं मिल पा रहा वो भी तब जब यह कोई सीधा-सपाट रास्ता भी नहीं है बल्कि घाट सेक्शन की सीधी चढ़ाई है और इस सड़क के आसपास खाईयाँहै।


हद तो तब है जब भक्ति भाव के मास श्रावण में बाजना से गढखंघा माताजी जानेवाले भक्तों की संख्या भी आम दिनों की अपेक्षा बढ़ी हुई है ऐसे में अगर वक्त रहते इस मार्ग को सुधारने की ओर ध्यान नहीं दिया गया तो ना जाने कितने और बेगुनाहों को काल का ग्रास और हादसों का शिकार ये रास्ता बना देगा?


Popular posts from this blog

आवारा पशुओं को पकड़कर गौशालाओं में भेजा जाएगा समय सीमा पत्रों की बैठक में कलेक्टर ने निगमायुक्त को दिए निर्देश ? राठौड़ टुडे अजय चौहान

श्रमजीवी पत्रकार संघ के कई प्रदेशं के पदाधिकारी आरोपों के चलते । कार्यमुक्त? राठौड़ टुडे अजय चौहान

श्रमजीवी पत्रकार संघ के कई प्रदेशं के पदाधिकारी आरोपों के चलते । कार्यमुक्त? राठौड़ टुडे