बाजना में उड़ रही हैं सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियाँ लोग मास्क लगाने की बजाए लगा रहे हैं हाट राठौड़ टुडे अजय चौहान आरपी

।   बाजना में उड़ रही हैं सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियाँ


लोग मास्क लगाने की बजाए लगा रहे हैं हाट


बाजना। बाजना में सोशल डिस्टेंसिंग की सरेआम धज्जियां उड़ाई जा रही हैं। लोग मास्क लगाने की बजाए नगर में आज गुरुवार को हाट लगाए बैठे हैं । जहां व्यापारी से लगाकर हाट में आनेवाले हर शख्स बिना मास्क के घूमते हुए सोशल डिस्टनसिंग की धज्जियां उड़ा रहा है।


 


एक तरह जहां पूरे प्रदेश भर में रविवार को टोटल लॉकडाऊन के निर्देश शासन ने दिए हैं ऐसे में बाजना के ये हालात कहीं रतलाम जिले को ही एक बार फिर से टोटल लॉकडाऊन के लिए मजबूर ना कर दें।


Popular posts from this blog

आवारा पशुओं को पकड़कर गौशालाओं में भेजा जाएगा समय सीमा पत्रों की बैठक में कलेक्टर ने निगमायुक्त को दिए निर्देश ? राठौड़ टुडे अजय चौहान

श्रमजीवी पत्रकार संघ के कई प्रदेशं के पदाधिकारी आरोपों के चलते । कार्यमुक्त? राठौड़ टुडे अजय चौहान

श्रमजीवी पत्रकार संघ के कई प्रदेशं के पदाधिकारी आरोपों के चलते । कार्यमुक्त? राठौड़ टुडे