विधायक श्री कश्यप ने अपने उद्बोधन में वृक्ष मित्र वाहिनी के आरंभ पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि निश्चित रूप से शहर के नागरिक इसका लाभ उठाएंगे अपने आसपास उपलब्ध रिक्त भूमि पर व्यापक पौधारोपण करके शहर के पर्यावरण को बेहतर और हरा भरा बनाएंगे शहर की सुंदरता में अभिनव वृद्धि हो सकेगी प्रारंभ में जिला वन मंडल अधिकारी ने वृक्ष मित्र वाहिनी के संबंध में जानकारी उपलब्ध कराई राठौड़ टुडे अजय चौहान
पर्यावरणीय अनुकूलता की दृष्टि से सतत पौधारोपण नितांत आवश्यक है मनुष्य जीवन के लिए वृक्षों का महत्व सर्वविदित है मानवीय जीवन को शुद्ध प्राणवायु एवं स्वस्थ वातावरण देने के लिए वृक्षों की भूमिका सभी जानते हैं रतलाम के नागरिक इस वर्षा ऋतु में अधिकाधिक पौधारोपण करके पर्यावरण मित्र की भूमिका निभाए यह उद्गार रतलाम शहर विधायक श्री चैतन्य कश्यप ने व्यक्त किए श्री कश्यप ने 25 जून की प्रातः स्थानीय कालिका माता प्रांगण में वन विभाग की वृक्ष मित्र वाहिनी का शुभारंभ किया कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान द्वारा आरंभ किए गए हर घर हरियाली अभियान के तहत वृक्ष मित्र वाहिनी शहर में भ्रमण कर नागरिकों को विभिन्न प्रकार के पौधे सशुल्क उपलब्ध कराएगी इस अवसर पर श्री राजेंद्र सिंह लुनेरा कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान पुलिस अधीक्षक श्री गौरव तिवारी जिला वन मंडल अधिकारी श्रीमती वासु कनोजिया श्री मनोहर पोरवाल एसडीएम सुश्री लक्ष्मी गामड़ तहसीलदार श्री गोपाल सोनी वन विभाग के एसडीओ श्री आरपी गहलोत वन विभाग का अमला उपस्थित था