श्री गलताजी तीर्थ, राजस्थान ताजमहल ही क्यों विख्यात है राठौड़ टुडे अजय चौहान
। श्री गलताजी तीर्थ, राजस्थान
ताजमहल तो बेवजह ही विख्यात है
हमारे मंदिर की आभा के आगे ये फीकी है
गलताजी मंदिर राजस्थान
अरावली की पहाड़ियों पर गलताजी मंदिर काफी ऊंचाई पर स्थित है और यहां से आपको पूरे जयपुर शहर का खूबसूरत नज़ारा देखने को मिलेगा। 16वीं शताब्दी से ये स्थाून हिंदुओं का प्रमुख तीर्थस्थल बना हुआ है। इसे दीवान राव कृपापरम द्वारा बनवाया गया था जोकि राजपूत शासक सवाई जय सिंह के सलाहकार थे।
इस मंदिर को गुलाबी पत्थरों से बनाया गया है। मंदिर के खंभों और छत पर सुंदर नक्काशी की गई है। इस एक मंदिर में कई अन्य छोटे मंदिर हैं जिसमें हनुमान जी को समर्पित मंदिर मुख्य मंदिर माना जाता है। यहां पर भगवान राम और भगवान कृष्ण को समर्पित मंदिर भी स्थापित हैं।