सरकार 15 जून से देश में लगाने वाली है संपूर्ण लॉकडाउन? खबर गलत है यहां पढ़िए क्या है खबर की सच्चाई राठौड़ टुडे अजय चौहान

।नई दिल्ली. देश में लगातार बढ़ते कोरोना के मामलों के बीच अफवाहों का दौर जारी है. व्हाट्सएप और सोशल मीडिया पर एक खबर वायरल हो रहा है कि 15 जून से देश भर में दोबारा लॉकडाउन लगेगा और इस बार कुछ नहीं खुलेगा, मतलब पूरा लॉकडाउन होगा. कई लोग इस मैसेज से परेशान हैं कि इस मैसेज की हकीकत क्या है.


 


कुछ लोग आनन-फानन में टिकट बुक कराकर अपने घर जा रहे हैं तो कुछ लोग घर में राशन जमा कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर एक समाचार चैनल का नाम इस्तेमाल करते हुए फेक न्यूज फैलाई जा रही है कि 15 जून के बाद फिर से हो सकता है संपूर्ण लॉकडाउन. गृह मंत्रालय ने दिये संकेत, ट्रेन और हवाई सफर फिर एक बार बंद होगी. केंद्र सरकार नेकोरोना की बढ़ती रफ्तार को देखते हुए फैसला लिया है.


 


इस खबर को लेकर प्रेस इंफॉर्मेशन ब्यूरो की फैक्टचेक इकाई ने इस मैसेज को फर्जी बताया है. पीआईबी फैक्ट चेक ने ट्वीट कर कहा है कि सोशल मीडिया पर फैलाई जा रही इस फोटो में जो दावा किया जा रहा है कि गृह मंत्रालय द्वारा ट्रेन और हवाई यात्रा पर प्रतिबंध के साथ 15 जून से देश में फिर से पूर्ण लॉकडाउन लागू किया जा सकता है वो पूरी तरह फर्जी है. पीआईबी ने लोगों को इस तरह के फर्जी मैसेज और दावों से सावधान रहने की सलाह दी 


Popular posts from this blog

आवारा पशुओं को पकड़कर गौशालाओं में भेजा जाएगा समय सीमा पत्रों की बैठक में कलेक्टर ने निगमायुक्त को दिए निर्देश ? राठौड़ टुडे अजय चौहान

श्रमजीवी पत्रकार संघ के कई प्रदेशं के पदाधिकारी आरोपों के चलते । कार्यमुक्त? राठौड़ टुडे अजय चौहान

श्रमजीवी पत्रकार संघ के कई प्रदेशं के पदाधिकारी आरोपों के चलते । कार्यमुक्त? राठौड़ टुडे