रोटरी सेन्ट्रल द्वारा 11 हित ग्राहियों को चेक वितरण अभी तक 141हितग्राही को प्रदान
रोटरी सेन्ट्रल द्वारा 11 हित ग्राहियों को चेक वितरण अभी तक 141हितग्राही को प्रदान किये गए l
रोटरी क्लब रतलाम सेन्ट्रल द्वारा 11 हितग्राहियों को माइक्रोफाइनेंस प्रोजेक्ट के अंतर्गत बिना ब्याज के दस दस हजार के चेक प्रदान किये गए
130 हितग्राहियों को अभी तक वितरण किये गए आज तक 141 लोगो को प्रदान किये गए प्रोजेक्ट चैयरमेन महेन्द्र गादिया व को चैयरमेन श्याम विन्चुलकर ने बताया कि रोटरी सेंट्रल का माइक्रो फाइनेंस के रूप में यह प्रोजेक्ट कई वर्षो से चल रहा है हितग्राहियों को बिना ब्याज के लोन देकर उन्हें स्वावलंबी बनाना व छोटे व्यवसाय से जीवन यापन कर ना इसका मुख्य उद्देश्य है रंगोली पर छोटे से कार्यक्रमके रूप में यह इस आयोजन में अध्यक्ष अभय जी कोठारी ने स्वागत उद्बोधन दिया प्रोजेक्ट पर महेन्द्र गादिया ने प्रकाश डाला संचालन प्रो मनोहर जैन ने किया आभार सचिव सुनील लुनिया ने व्यक्त किया रोटरी प्रार्थना पूर्व अध्यक्ष अशोक कार्यक्रम में आगामी अध्यक्ष मनीष तलेरा सचिव रोहित रुनवाल डिस्ट्रिक्ट सेक्रेट्री राजेन्द्र गादिया पूर्व अध्यक्ष यशवंत पावेचा, ,उपाध्यक्ष प्रदीप श्रीमाल, पूर्व सचिव पारस मूणत, हरीश सुरोलिया, वीरेन्द्र जैन
जिनेन्द्र जैन उपस्तिथ थे