मेडिकल कॉलेज में फीवर क्लीनिक तैयार हुआ, निरक्षण के दौरान डॉ राजेश शर्मा मौजूद रहे राठौड़ टुडे अजय चौहान

 मेडिकल कॉलेज में फीवर क्लीनिक तैयार हुआ


--


कलेक्टर श्रीमती चौहान ने मरीजों के लिए व्यवस्थाओं की समीक्षा की


 


#RATLAM / रतलाम मेडिकल कॉलेज में फीवर क्लिनिक बनकर तैयार हो गया है जहां सर्दी खांसी बुखार तथा अन्य बीमारियों के मरीजों का परीक्षण किया जा सकेगा। कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान ने मेडिकल कॉलेज पहुंचकर फीवर क्लीनिक का निरीक्षण किया, व्यवस्थाएं देखी। इस दौरान कलेक्टर ने मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ संजय दीक्षित एवं अन्य अधिकारियों, डॉक्टर्स के साथ बैठक लेकर कोरोना मरीजों के उपचार व्यवस्थाओं की भी समीक्षा करते हुए जरूरी दिशा निर्देश दिए। इस दौरान डिप्टी कलेक्टर सुश्री शिराली जैन, आई.एम.ए प्रेसिडेंट डॉक्टर राजेश शर्मा, सीएमएचओ डॉक्टर प्रभाकर ननावरे, डॉ बीएल तापड़िया तथा अन्य डाक्टर उपस्थित थे।


 


कलेक्टर ने बैठक में कोरोना मरीजों के उपचार प्रबंध, विभिन्न विभागों के बीच आवश्यक समन्वय, मरीजों की देखभाल उनके भोजन दवाई आदि के प्रबंध, ऑक्सीजन सिलेंडर की उपलब्धता इत्यादि की समीक्षा करते हुए समस्त व्यवस्थाएं नियोजित ढंग से रखने के निर्देश दिए।


--------------------


#containmentzone


--


कलेक्टर ने #कंटेंटमेंट_क्षेत्र का निरीक्षण किया


 


 रतलाम कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान ने सोमवार रात्रि शहर के कंटेंटमेंट क्षेत्र मोमिनपुरा, नयापुरा का निरीक्षण किया। इस दौरान पुलिस अधीक्षक श्री गौरव तिवारी भी मौजूद थे।


Popular posts from this blog

मालवा श्रमजीवी पत्रकार संघ के प्रदेश महासचिव दीपक जैन ने मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान का आभार जताया पत्रकार मेडिक्लेम बीमा आवेदन की अंतिम तिथि 25 सितंबर 2020? राठौड़ टुडे

आवारा पशुओं को पकड़कर गौशालाओं में भेजा जाएगा समय सीमा पत्रों की बैठक में कलेक्टर ने निगमायुक्त को दिए निर्देश ? राठौड़ टुडे अजय चौहान

श्रमजीवी पत्रकार संघ के कई प्रदेशं के पदाधिकारी आरोपों के चलते । कार्यमुक्त? राठौड़ टुडे