मास्क का उपयोग नहीं करने पर 45 व्यक्तियों से पेनल्टी वसूली राठौड़ टुडे अजय चौहान

मास्क का उपयोग नहीं करने पर 45 व्यक्तियों से पेनल्टी वसूली


रतलाम 2 जून 2020/ रतलाम शहर में मास्क का उपयोग नहीं करने पर 45 व्यक्तियों से पैनल्टी वसूल की गई है। कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान ने बताया कि सार्वजनिक स्थानों पर बगैर मास्क के घूमते पाए गए 29 व्यक्तियों से 1450 रुपए पैनल्टी वसूल की गई है। इसी प्रकार दुकानों में मास्क नहीं पहनने पर दुकानदारों से 1600 रुपए पैनल्टी वसूल की गई। एक अन्य व्यक्ति से क्वॉरेंटाइन उल्लंघन पर 2000 रुपए पैनल्टी वसूल की गई है।


जावरा में भी 7 हजार रुपए से ज्यादा पेनल्टी वसूली


जावरा में भी एसडीएम श्री राहुल धोटे के निर्देशन में तहसीलदार श्री नित्यानंद पांडे तथा टीम द्वारा बगैर मास्क के दुकानों एवं बाहर घूमते हुए 52 व्यक्तियों से 7050 रुपए पैनल्टी वसूल की गई । रतलाम तथा जावरा सहित पूरे जिले में पेनल्टी वसूली के साथ ही संबंधित व्यक्तियों को प्रशासन द्वारा निःशुल्क मास्क उपलब्ध करवाए गए और पहनने की समझाइश दी गई। कार्रवाई सतत जारी रखते हुए लोगो मे मास्क लगाने के प्रति जागरूकता उत्पन्न की जाएगी।


Popular posts from this blog

मालवा श्रमजीवी पत्रकार संघ के प्रदेश महासचिव दीपक जैन ने मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान का आभार जताया पत्रकार मेडिक्लेम बीमा आवेदन की अंतिम तिथि 25 सितंबर 2020? राठौड़ टुडे

आवारा पशुओं को पकड़कर गौशालाओं में भेजा जाएगा समय सीमा पत्रों की बैठक में कलेक्टर ने निगमायुक्त को दिए निर्देश ? राठौड़ टुडे अजय चौहान

श्रमजीवी पत्रकार संघ के कई प्रदेशं के पदाधिकारी आरोपों के चलते । कार्यमुक्त? राठौड़ टुडे