देश के सभी पत्रकारों कोराना संकट चलते आर्थिक सहायता प्रदान की चाहिए दीपक जैन प्रदेश महासचिव मालवा श्रमजीवी पत्रकार संघ
। मध्य प्रदेश,प्रदेश सरकार से हमारी मांग हे कि प्रदेश के सभी पत्रकारों कोराना संकट के चलते आर्थिक सहायता के रूप में र50,000 की राशि प्रदान की जाए व लघु मध्यम समाचार पत्रों को 2020 में एक भी विज्ञापन नहीं मिला है जून माह में एक पेज का र 50,000 राशि का विज्ञापन दिया जाय यही मांग हे पूर्व की 15 माह की सरकार ने छोटे व मध्यम समाचार पत्रों का शोषण किया वह 2019 में भी सिर्फ दो विज्ञापन मिले जबकि आपकी सरकार के समय वर्ष में 4से6 विज्ञापन मिलते थे आपकी सरकार पत्रकार व जन हितेषी है इन मांगों को स्वीकार किया जाए ,मालवा श्रमजीवी पत्रकार संघ मध्य प्रदेश ईकाई