दबंग दुनिया समाचार पत्र के मालिक किशोर वाधवानी के खिलाफ233 करोड़ की टेक्स चोरी के मामले में शिकंजा कसा गया? किन्तु सूत्रों की मानें तो 1700 करोड़ का मामला है,? राठौड़ टुडे अजय चौहान संपादक

टेक्स चोरी पर


 सरकार का शिकंजा कितना कारगर साबित होगा?


डी जी जी आई के घेरे में आये कथित समाजसेवी, अखबार ,धर्मप्रेमी पहले आशाराम बापू फिर राधे माँ के भक्त किशोर वाधवानी के खिलाफ233 करोड़ की टेक्स चोरी के मामले में शिकंजा कसा गया ? क्या कस्टम और भारत सरकार की बड़ी जांच एजेंसियों को किशोर वाधवानी के कामकाज के बारे में पहले पता नही था क्या ? कस्टम के कमिश्नर के कार्यकाल में करोड़ो की कर वसूली निकली थी वह अब तक क्यो नही वसूली गयी? कथित समाजसेवी समाज सेवा का चोला ओढ़कर राजनीतिक लोगो के बीच उठता बैठता रहा लॉक डाउन में अखबार के प्रभाव में पास जारी होने के समाचार शोषल मीडिया पर चलते रहे जिसका आज ए डी एम बी बी एस तोमर ने खण्डन भी किया कि कोई पास हमारे कार्यालय से जारी नही किये गये ? उन तमाम राजनीतिक लोगो की भूमिका पर सवाल खड़े हो रहे जो किशोर वाधवानी के साथ देखे जाते थे? के ! कांग्रेस के राज्यसभा सदस्य विवेक तनखा ने प्रशासन के अफसरों पर 50 बार बात करने के आरोप लगाये जबकि सर्वविदित है कि मनीषसिंह जैसा अफसर ऐसे किसी व्यक्ति का साथ नही दे सकता जो कानून के दायरे से बाहर हो?न मनीषसिंह प्रभाव में आ सकता न दबाव में बड़ा सवाल यह उठता की 50 बार बात करने की जानकारी कैसे बाहर आयी? कही भोपाल के आईपीएस अफसर ने जानकारी 


लीक तो नही की ? यह जरूर हो सकता कि अखबार के प्रभाव में कोई भी अफसर ,मंत्री कितनी ही बार बात कर ले पर कोई मदद नही कर सकता यह तय है


Popular posts from this blog

आवारा पशुओं को पकड़कर गौशालाओं में भेजा जाएगा समय सीमा पत्रों की बैठक में कलेक्टर ने निगमायुक्त को दिए निर्देश ? राठौड़ टुडे अजय चौहान

श्रमजीवी पत्रकार संघ के कई प्रदेशं के पदाधिकारी आरोपों के चलते । कार्यमुक्त? राठौड़ टुडे अजय चौहान

श्रमजीवी पत्रकार संघ के कई प्रदेशं के पदाधिकारी आरोपों के चलते । कार्यमुक्त? राठौड़ टुडे