उज्जैन दक्षिण विधायक मोहन_यादव बन सकते हैं मंत्री राठौड़ टुडे अजय चौहान


बड़ी खबर @ उज्जैन 


दक्षिण विधायक #मोहन_यादव जी होंगे #शिव_के_गण


उज्जैन। प्रदेश मे सत्ता परिवर्तन के बाद से ही शिवराज मंत्रीमंडल को लेकर चर्चाए गर्म है, वैश्विक महामारी कोरोना के चलते मंत्रीमंडल गठन मे देरी हुई है। अब जल्द ही मंत्री मंडल का गठन होना है शिवराज के कुनबे को बनाने सम्बंधी पुरी प्रक्रिया अंतिम दौर मे चल रही हौ। 15 साल तक मंत्री रहे उज्जैन उत्तर से विधायक पारस जैन सत्ता मे मंत्री रहे है पर इस बार संगठन के दखल से दक्षिण विधायक मोहन यादव जी को शिवराज मंत्रीमंडल मे "शिव के गण" के रुप मे राज्य मंत्री के रुप मे स्थान दिया जा रहा है। गंभीर व संघर्षशील व्यक्तित्व मोहन जी का राजनैतिक सफर शुरु से ही संगठन मे मजबूत पकड़ के चलते मुख्य धारा से जुड़ा रहा है। इस बार मोहन यादव जी ने उज्जैन से भोपाल होते हुए दिल्ली मे अपने सम्बंधो को भुनाया है। एक सूत्र मे सभी ने इस बार उज्जैन मे नए विकल्प के बतौर मोहन यादव जी को चयनित किया है। हम सभी की शुभकामनाएँ मोहन यादव जी के साथ है।


Popular posts from this blog

आवारा पशुओं को पकड़कर गौशालाओं में भेजा जाएगा समय सीमा पत्रों की बैठक में कलेक्टर ने निगमायुक्त को दिए निर्देश ? राठौड़ टुडे अजय चौहान

श्रमजीवी पत्रकार संघ के कई प्रदेशं के पदाधिकारी आरोपों के चलते । कार्यमुक्त? राठौड़ टुडे अजय चौहान

श्रमजीवी पत्रकार संघ के कई प्रदेशं के पदाधिकारी आरोपों के चलते । कार्यमुक्त? राठौड़ टुडे