सेंधवा से 160 बसों से 6400 श्रमिक भेजे गए देवास ट्रांजिट सेंटर देवास प्रतिनिधि के नेतृत्व में


सेंधवा से 160 बसों से 6400 श्रमिक भेजे गए देवास ट्रांजिट सेंटर
देवास ट्रांजिट सेंटर से प्रतिदिन 150 बसें हो रही रवाना
मुरैना से 44 बसों से 2550 श्रमिकों को रवाना किया उनके गृह जिले
 
कोरोना वायरस के कारण उत्पन्न संकट के मद्देनजर मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने दूसरे प्रदेशों व जिलों में फंसे हुए श्रमिकों को उनके गंतव्य तक पहुँचाने की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश सभी जिलों को दिए हैं। इस कड़ी में महाराष्ट्र से उत्तरप्रदेश व मध्यप्रदेश के अन्य जिलों के प्रवासी श्रमिकों को उनके गंतव्य तक पहुँचाने के लिये 14 मई को बड़वानी जिला प्रशासन द्वारा सेंधवा से 160 बसों के द्वारा 6400 श्रमिकों को देवास ट्रांजिट सेंटर तक भिजवाया गया। देवास ट्रांजिट सेंटर से इन प्रवासी श्रमिकों को बसों के माध्यम से गंतव्य तक पहुँचाया जा रहा है।


बताया गया है कि देवास जिले से प्रतिदिन औसत 150 बसों की व्यवस्था की गई है, जिनसे लगभग 6 से 7 हजार प्रवासी श्रमिकों को उनके गंतव्य तक पहुँचाया जा रहा है। मुरैना जिले में गुरूवार को 44 बसों से 2550 श्रमिकों को उनके गंतव्य के लिये रवाना किया गया। इनमें से राजस्थान, उत्तरप्रदेश, दिल्ली, पंजाब, हरियाणा व अन्य प्रांतों से बसों एवं अन्य वाहनों से आए हुए 2300 श्रमिकों को 40 बसों से उनके गृह जिले के लिये रवाना किया गया। वहीं ट्रेन के माध्यम से मुरैना जिले के बामौर चेक प्वाइंट से 4 बसों की व्यवस्था कर 250 श्रमिकों को उनके गंतव्य तक पहुँचाया गया।


राज्य शासन के निर्देशानुसार जिला प्रशासन द्वारा श्रमिकों के लिये बसों की व्यवस्था के साथ ही चेक प्वाइंट/ट्रांजिट सेंटर पर भोजन-पानी के साथ ही छाया के लिये टेन्ट आदि की समुचित व्यवस्थाएँ कराई गई हैं। वहीं बसों में बैठाने से पहले सभी श्रमिकों की थर्मल स्क्रीनिंग व मेडिकल चेकअप भी किया जा रहा है।


Popular posts from this blog

मालवा श्रमजीवी पत्रकार संघ के प्रदेश महासचिव दीपक जैन ने मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान का आभार जताया पत्रकार मेडिक्लेम बीमा आवेदन की अंतिम तिथि 25 सितंबर 2020? राठौड़ टुडे

आवारा पशुओं को पकड़कर गौशालाओं में भेजा जाएगा समय सीमा पत्रों की बैठक में कलेक्टर ने निगमायुक्त को दिए निर्देश ? राठौड़ टुडे अजय चौहान

श्रमजीवी पत्रकार संघ के कई प्रदेशं के पदाधिकारी आरोपों के चलते । कार्यमुक्त? राठौड़ टुडे