*रक्षा छिपानी का वर्षी तप पारणा सम्पन्न राठौड़ टुडे अजय चौहान
। *रक्षा छिपानी का वर्षी तप पारणा सम्पन्न*
रतलाम । अचार्य श्री नानेश जन्म शताब्दी महोत्सव मना कर रक्षा ने पारणा किया । नानेश चालीसा भक्ति अपने अपने घरों में रहकर आचार्य रामेश चालिसा पाठ कर आनंद लिया कार्यक्रम में विमल छिपानी प्रकाश छिपानी प्रदीप छिपानी दिनेश छिपानी विजय छिपानी सनी छिपानी सौरभ छिपानी कविस छिपानी रक्षा बेन छिपानी का साधुमार्गी जैन संघ के पूर्व राष्ट्रीय मंत्री महेंद्र गादिया विकास छाजेड़ विनोद कोठारी रितेश मेहता महेश मूणत राजेश सियाल प्रकाश नांदेचा रमेश बंबोरिया मुकेश बंबोरिया सचिन चत्तर सम्यक मेहताआदि लोगों ने निवास पर जाकर सम्मान किया परम गुरु भक्त प्रदीप छिपानी की बालिका रक्षा छिपानी का वर्षितप पूर्ण होने पर परिवार के सदस्यगण सभी ने मिलकर पारणा कराया यह तपस्या 13 माह की रहती है जिसे रक्षा बहन छिपानी ने बखूबी से गुरुदेव के आशीर्वाद से रतलाम में विराजित शासन दीपिका ज्ञान कुमार जी महाराज सा,आदि ठाणा एवं गुलमोहर कॉलोनी में विराजितशासन दीपिका हितैषी श्री जी आदि ठाणा का आशीर्वाद प्राप्त कर आज पारणा किया ।