ऑटो पार्ट्स की दुकान से ले उड़े हजारों का माल राठौड़ टुडे अजय चौहान
लॉकडाउन के कफ्र्यू में चोरों ने बताए करतब
ऑटो पार्ट्स की दुकान से ले उड़े हजारों का माल
बाजना। पूरे देशभर में कोरोना का लॉकडाउन चल रहा है और शाम ७ से सुबह ७ बजे तक का कफ्र्यू मगर बावजूद इसके चोर अपना करतब दिखाने से बाज नहीं आ रहे। हालत यह है कि रात्रि के कफ्र्यू में जब चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात है और गश्त चल रही है बावजूद इसके सरकारी अस्पताल के सामने रतलाम रोड स्थित रेगा ऑटो गैरेज एण्ड ऑटो पार्ट्स से चोर गुरूवार की रात १ से २ बजे के दरम्यान दुकान का शटर तोड़कर हजारों का माल ले उड़े जिसमें मोटर सायकल के १२ टायर, १२० ट्यूब व आइल के ६० डिब्बे शामिल हैं।