नरोत्तम मिश्रा ने गिनवाई कांग्रेस सरकार की नाकामयाबी राठौड़ टुडे अजय चौहान
मध्यप्रदेश में सियासी जंग जारी है, इन सब के बीच स्वास्थ्य और गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने एक बार फिर कांग्रेस पर हमला बोला है। उन्होंने बीजेपी सरकार को किसानों की सरकार बताते हुए पूर्व की कांग्रेस सरकार की नाकामयाबी गिनवाई हैं, डॉ. नरोत्तम मिश्रा का कहना है कि, सरकार ने किसानों की 1 करोड़ 16 लाख से ज्यादा की गेंहू खरीदी है। जो पिछले साल की तुलना में दोगुना है, कांग्रेस भ्रम फैलाने की कोशिश कर रही थी, कि बैंक पैसा काट रहे है, जबकि सरकार ने किसानों के लिए बैंकों के जरिए 0% ब्याज पर लोन दोबारा शुरू किया है। इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि, मनरेगा के तहत काम में मशीनों का इस्तेमाल नहीं होगा और जो भी ऐसा करते मिला उसपर सीधे FIR की जाएगी।