मध्य प्रदेश सरकार ने आज मंत्रालय में प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के अंतर्गत 1,78,417 हितग्राहियों के बैंक खातों में कुल मिलाकर 451.45 करोड़ रुपए सिंगल क्लिक कर ट्रांसफर किया। राठौड़ टुडे अजय चौहान
आज मंत्रालय में प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के अंतर्गत 1,78,417 हितग्राहियों के बैंक खातों में कुल मिलाकर 451.45 करोड़ रुपए सिंगल क्लिक कर ट्रांसफर किया। आज पूरा विश्व #COVID_19 के संकट से जूझ रहा है। भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश और मध्य प्रदेश भी इस बीमारी के खिलाफ लड़ रहा है। इसको परास्त करने के लिए आपस में 2 गज की दूरी रखें, मास्क पहनें और बार-बार हाथ धोएं। प्रधानमंत्री जी ने कहा है कि जान भी और जहान भी। इसलिए कोरोना से बचने के साथ हमें जहान की भी चिंता करनी पड़ेगी। इसलिए कई तरह की आर्थिक गतिविधियां हम शुरू कर रहे हैं, ताकि लोगों की रोजी-रोटी भी चलती रहे। रोटी कपड़ा के साथ हर एक का सपना होता है कि छोटा ही सही है, उसका अपना पक्का मकान हो। आपका यह सपना प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत पूरा हो रहा है। आज 1,44,152 हितग्राहियों के खाते में ₹25000 की पहली किस्त जमा की जा रही है। प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत कुल तीन किस्तों में 1 लाख 20 हज़ार रुपए की राशि आपके खाते में जमा की जायेगी। शौचालय के लिए 12,000 रुपए अलग से दिये जायेंगे। अपने मकान के निर्माण कार्य में लगकर आप मनरेगा की मजदूरी भी ले सकते हैं। अपने घरों का निर्माण कार्य पूरा करें और अपने घरों में आनंदपूर्वक रहें, मेरी शुभकामनाएं आप सबके साथ हैं।