जन अभियान परिषद द्वारा चलाये जा रहे नमस्ते अभियान कार्यक्रम के तहत कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु आज बाजना के तहसील कार्यालय एवम पोलिस थाना में पहुच कर पॉकेट सेनेटाइजर का वितरण करवाया गया जिसमें जन अभियान परिषद के नवांकुर संस्था के गोविंद डामोर दोलपुरा प्रस्फुटन समिति अध्यक्ष एवम भारत माता फाउंडेशन के ओ पी मेहरा जी द्वारा सेनेटाइजर का वितरण बाजना तहसीलदार भगवानसिंह ठाकुर थाना प्रभारी आरएस बर्डे को कोरोना वॉरियर्स की सुरक्षा हेतु करवाया गया मण्डल अध्यक्ष प्रशान्त जी अग्रवाल दीपेन्द्र गेहलोत व डॉक्टर मांगीलाल जी खराड़ी उपस्थिती में । राठौड़ टुडे अजय चौहान
जन अभियान परिषद द्वारा चलाये जा रहे नमस्ते अभियान कार्यक्रम के तहत कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु आज बाजना के तहसील कार्यालय एवम पोलिस थाना में पहुच कर पॉकेट सेनेटाइजर का वितरण करवाया गया जिसमें जन अभियान परिषद के नवांकुर संस्था के गोविंद डामोर दोलपुरा प्रस्फुटन समिति अध्यक्ष एवम भारत माता फाउंडेशन के ओ पी मेहरा जी द्वारा सेनेटाइजर का वितरण बाजना तहसीलदार भगवानसिंह ठाकुर थाना प्रभारी आरएस बर्डे को कोरोना वॉरियर्स की सुरक्षा हेतु करवाया गया मण्डल अध्यक्ष प्रशान्त जी अग्रवाल दीपेन्द्र गेहलोत व डॉक्टर मांगीलाल जी खराड़ी उपस्थिती में ।