⏩ भोपाल के पत्रकार राजेश सिंह को क्वांरेंटाइन के लिए परिवार सहित उठा ले गई टीम ⏩ जबकि जिस परिवार में पाॅजिटिव मरीज मिला है उसे घर में ही क्वांरेंटाइन किया गया...

⏩ पत्रकार राजेश सिंह को क्वांरेंटाइन के लिए परिवार सहित  उठा ले गई टीम...


⏩ जबकि जिस परिवार में पाॅजिटिव मरीज मिला है उसे घर में ही क्वांरेंटाइन किया गया...
-------------------000---------------
भोपाल। कोरोना महामारी से जूझ रहे भोपाल शहर में अब स्वास्थ सेवाओं पर सवाल उठने लगे है। कोरोना का सबसे खतरनाक हाॅटस्पाॅट बन चुके जहांगीराबाद के कंटेनमेनट इलाके के चर्च रोड स्थित एक बिल्डिंग में एक महिला की कोरोना रिपोर्ट पाॅजिटिव आने के बाद उस महिला को हास्पीटल में भर्ती कराया गया जबकि उस बिल्डिंग में रहने वाले अन्य किरायेदारो को क्वांरेंटाइन के लिए ले जाया गया। जिसमें की साप्ताहिक समाचार पत्र के संपादक राजेश सिंह भी शामिल थे। पत्रकार राजेश ने बताया कि उन्हे कल शाम को मेडिकल की टीम ने दो छोटे बच्चों और पत्नि के साथ अचानक कोरंटाईन के लिए पुतली घर के पास स्थित रैनबसेरा पहुंचाया गया जहां की सभी मूलभूत सुविधाओं का अभाव है। यहां न तो महिला और छोटे बच्चों के लिए स्वच्छ शौचालय का इन्तजाम है और न ही स्वच्छ पका हुआ भोजन। खाने के नाम पर कच्चे चावल और जली हुई पूड़ी अचार की एक फांक के साथ दी जा रही है। जिसके खाने से छोटे बच्चे बीमार हो रहे है। शौचालय के नाम पर पन्नी लगाकर बनाये गये शौचालय में भी गंदगी फैल रही है जिससे बीमारी का खतरा बढ़ रहा है। राजेश सिंह ने यह भी बताया कि जिस द्विवेदी परिवार की महिला कोरोना पाॅजिटिव है,उसके परिवार के अन्य सदस्यों को घर में ही क्वांरेंटाइन किया गया है। जिससे आस-पास के लोगों में संक्रमण फैलने का खतरा है। उन्होंने यह भी बताया कि उक्त महिला का पति खुलेआम घर के बाहर घूम फिर रहा है। पीएमजेए  प्रसाशन से मांग करता है कि पत्रकार राजेश सिंह की समस्या पर गंभीरता से विचार करते हुए उन्हें किसी अन्य कोरंटाईन सेन्टर  सिफ्ट करे या इसी सेन्टर में सभी मूलभूत सुविधाओं की वयवस्था करें। 
▪️रघु मालवीय 
प्रदेश अध्यक्ष प्रिंट मीडिया जर्नलिस्ट एसोसिएशन pmja


Popular posts from this blog

मालवा श्रमजीवी पत्रकार संघ के प्रदेश महासचिव दीपक जैन ने मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान का आभार जताया पत्रकार मेडिक्लेम बीमा आवेदन की अंतिम तिथि 25 सितंबर 2020? राठौड़ टुडे

आवारा पशुओं को पकड़कर गौशालाओं में भेजा जाएगा समय सीमा पत्रों की बैठक में कलेक्टर ने निगमायुक्त को दिए निर्देश ? राठौड़ टुडे अजय चौहान

श्रमजीवी पत्रकार संघ के कई प्रदेशं के पदाधिकारी आरोपों के चलते । कार्यमुक्त? राठौड़ टुडे