शहर में 8 अप्रैल से कर्फ्यू, गरीब परेशान , रतलाम विधायक श्री चेतन्य काश्यप ने किराना खरीदी में छूट देने पर कहा, आगे मालूम पड़ेगा कि रतलाम जिला प्रशासन क्या करता है? रतलाम में गरीब जनता परेशान हो रही विधायक जी ने पहले भी प्रयास किया था कि कुछ समय की छूट जनहित में दी जाय, और उन्होंने आपदा प्रबन्धन कमेटी की बैठक में जोर देते हुए कहा कि वर्तमान में व्यवसायियों के माध्यम से किराना सामान की होम डिलेवरी कराई जा रही है। लेकिन इससे छोटे उपभोक्ता परेशान हो रहे है। जिला प्रशासन जल्द उपलब्ध कराए रैपिड टेस्ट किट-काश्यप राठौड़ टुडे अजय चौहान


जिला प्रशासन जल्द उपलब्ध कराए रैपिड टेस्ट किट-काश्यप


-आपदा प्रबंधन कमेटी की बैठक
-छोटे उपभोक्ताओं को दे किराना खरीद छूट और बनाए सब्जी का छोटा पैक


रतलाम,19 अप्रैल। विधायक चेतन्य काश्यप ने रविवार को कलेक्टर कार्यालय में आयोजित जिला आपदा प्रबंधन समिति में कहा कि कोरोना संक्रमण की जांच के लिए जिला प्रशासन,
स्वास्थ्य विभाग को जल्द से जल्द रेपिड एन्टिबाॅडी टेस्ट किट उपलब्ध कराए।
श्री काश्यप ने कोरोना जांच के परिणाम मिलने में विलंब होने पर चिंता जताई और कहा कि केंद्र सरकार द्वारा रेपिड एन्टिबाॅडी टेस्ट किट के उपयोग की अनुमति दे दी गई है। उन्होंने रतलाम को जांच किट उपलब्ध कराने हेतु  स्वास्थ्य विभाग के प्रमुख सचिव को पत्र भी लिखा है। जिला प्रशासन अब इस किट का जल्द से जल्द प्रबंध कर स्वास्थ्य विभाग को मुहैया करवाए, ताकि रतलाम में ही कोरोना संक्रमण की जांच हो सके और उसके परिणाम भी मिल जाए।
बैठक में विधायक श्री काश्यप ने रतलाम शहर में छोटे उपभोक्ताओं के हित मे किराना खरीदी में छूट देने पर जोर देते हुए कहा कि शहर में 8 अप्रैल से कर्फ्यू घोषित है। वर्तमान में व्यवसायियों के माध्यम से किराना सामान की होम डिलेवरी कराई जा रही है। लेकिन इससे छोटे उपभोक्ता परेशान हो रहे है। उन्हें जरूरत का सामान समय पर मिल सके, इस हेतु 20 अप्रैल तक व्यवस्थाओं की समीक्षा कर  किराना दुकान खोलने और उपभोक्ताओं को सामान उपलब्ध कराने हेतु समय की छूट दी जाए।
श्री काश्यप ने कहा कि जिला प्रशासन छोटे उपभोक्ताओं के लिए सब्जी के 25 रूपए वाले छोटे पैक भी उपलब्ध कराए। वर्तमान में सब्जी पेकेट 50 रूपए के मिल रहे है, जिनका उपयोग छोटे उपभोक्ता नही कर पा रहे है।
बैठक में मंदसौर सांसद सुधीर गुप्ता,जावरा विधायक डाॅ राजेंद्र पाण्डेय, ग्रामीण विधायक दिलीप मकवाना, आलोट विधायक मनोज चावला, कलेक्टर रुचिका चौहान, एसपी गौरव तिवारी सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारी मौजूद थे।


Popular posts from this blog

आवारा पशुओं को पकड़कर गौशालाओं में भेजा जाएगा समय सीमा पत्रों की बैठक में कलेक्टर ने निगमायुक्त को दिए निर्देश ? राठौड़ टुडे अजय चौहान

श्रमजीवी पत्रकार संघ के कई प्रदेशं के पदाधिकारी आरोपों के चलते । कार्यमुक्त? राठौड़ टुडे अजय चौहान

श्रमजीवी पत्रकार संघ के कई प्रदेशं के पदाधिकारी आरोपों के चलते । कार्यमुक्त? राठौड़ टुडे