*RNI धोखाधड़ी मामले में जमानत पर रिहा प्रदेश अध्यक्ष का सबसे पुराना पत्रकार संघ कर प्रदेश से रहा है वसूली?* *कोरोना वायरस से प्रदेश की खराब हुई अर्थव्यवस्था के नाम पर चन्दा उगाही?* *मुख्यमंत्री राहत कोष की बजाए खुद के अकाउण्ट में डलवा रहे हैं पैसे?* *श्रमजीवी पत्रकार संघ ने की मुख्यमंत्री से करोना के नाम पर चन्दा उगाही करनेवाले पत्रकार संगठनों पर रोक लगाने की माँग* भोपाल/रतलाम।श्रमजीवी पत्रकार संघ प्रदेश उपाध्यक्ष श्री दीपेश ओझा ने प्रदेश के मुख्यमंत्री एवं रतलाम जिला कलेक्टर को पत्र लिखकर मांग की है कि प्रदेश के एक कथित सबसे पुराने पत्रकार संगठन द्वारा कोरोना वायरस (कोविड-19) महामारी के दौर में प्रदेश की खस्ताहाल अर्थव्यवस्था का हवाला देकर मुख्यमंत्री राहत कोष में रुपए जमा करने की बजाए खुद के संगठन के अकाउण्ट में रुपए जमा कराने की अपील की जा रही हैै जो कि सरासर गलत है। उल्लेखनीय है कि यह संगठन प्रदेश का सबसे पुराना पत्रकार संगठन है बावजूद इसके संगठन के प्रदेश अध्यक्ष भोपाल में नकली आरएनआई मामले की धोखाधड़ी के चलते जमानत पर हैं ऐसे में इनसे ये उम्मीद कैसे की जा सकती है जो रूपया इनके अकाउण्ट में आएगा वह सभी रुपए ये लोग मुख्यमंत्री राहत कोष में जमा कर देंगे? जबकि उनके द्वारा सोशल मीडिया के माध्यम से सभी गु्रप में ये प्रचारित कर मुख्यमंत्री राहत कोष की बजाए खुद के अकाउण्ट में पैसे डलवाने की अपील की जा रही है कि आप लोग हमारे संगठन के खाते में रुपए जमा करें जब रूपया इक_ा हो जाएगा तो हमारे सभी पदाधिकारी साथ जाकर मुख्यमंत्री राहत कोष में जमा कर देंगे लेकिन उक्त संगठन की इस बात पर संशय बरकरार है? जिसके चलते इस कथित पत्रकार संगठन की इस चंदा उगाही पर तुरंत रोक लगाई जानी चाहिए। यह जानकारी  श्रमजीवी पत्रकार संघ के प्रदेश मीडिया प्रभारी हरीश शर्मा ने दी।

*RNI धोखाधड़ी मामले में जमानत पर रिहा प्रदेश  अध्यक्ष का सबसे पुराना पत्रकार संघ कर प्रदेश से रहा है वसूली?*
*कोरोना वायरस से प्रदेश की खराब हुई अर्थव्यवस्था के नाम पर चन्दा उगाही?*
*मुख्यमंत्री राहत कोष की बजाए खुद के अकाउण्ट में डलवा रहे हैं पैसे?*
*श्रमजीवी पत्रकार संघ ने की मुख्यमंत्री से करोना के नाम पर चन्दा उगाही करनेवाले पत्रकार संगठनों पर रोक लगाने की माँग*
भोपाल/रतलाम।श्रमजीवी पत्रकार संघ प्रदेश उपाध्यक्ष श्री दीपेश ओझा ने प्रदेश के मुख्यमंत्री एवं रतलाम जिला कलेक्टर को पत्र लिखकर मांग की है कि प्रदेश के एक कथित सबसे पुराने पत्रकार संगठन द्वारा कोरोना वायरस (कोविड-19) महामारी के दौर में प्रदेश की खस्ताहाल अर्थव्यवस्था का हवाला देकर मुख्यमंत्री राहत कोष में रुपए जमा करने की बजाए खुद के संगठन के अकाउण्ट में रुपए जमा कराने की अपील की जा रही हैै जो कि सरासर गलत है।
उल्लेखनीय है कि यह संगठन प्रदेश का सबसे पुराना पत्रकार संगठन है बावजूद इसके संगठन के प्रदेश अध्यक्ष भोपाल में नकली आरएनआई मामले की धोखाधड़ी के चलते जमानत पर हैं ऐसे में इनसे ये उम्मीद कैसे की जा सकती है जो रूपया इनके अकाउण्ट में आएगा वह सभी रुपए ये लोग मुख्यमंत्री राहत कोष में जमा कर देंगे? जबकि उनके द्वारा सोशल मीडिया के माध्यम से सभी गु्रप में ये प्रचारित कर मुख्यमंत्री राहत कोष की बजाए खुद के अकाउण्ट में पैसे डलवाने की अपील की जा रही है कि आप लोग हमारे संगठन के खाते में रुपए जमा करें जब रूपया इक_ा हो जाएगा तो हमारे सभी पदाधिकारी साथ जाकर मुख्यमंत्री राहत कोष में जमा कर देंगे लेकिन उक्त संगठन की इस बात पर संशय बरकरार है? जिसके चलते इस कथित पत्रकार संगठन की इस चंदा उगाही पर तुरंत रोक लगाई जानी चाहिए।
यह जानकारी  श्रमजीवी पत्रकार संघ के प्रदेश मीडिया प्रभारी हरीश शर्मा ने दी।


Popular posts from this blog

मालवा श्रमजीवी पत्रकार संघ के प्रदेश महासचिव दीपक जैन ने मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान का आभार जताया पत्रकार मेडिक्लेम बीमा आवेदन की अंतिम तिथि 25 सितंबर 2020? राठौड़ टुडे

आवारा पशुओं को पकड़कर गौशालाओं में भेजा जाएगा समय सीमा पत्रों की बैठक में कलेक्टर ने निगमायुक्त को दिए निर्देश ? राठौड़ टुडे अजय चौहान

श्रमजीवी पत्रकार संघ के कई प्रदेशं के पदाधिकारी आरोपों के चलते । कार्यमुक्त? राठौड़ टुडे