रतलाम वार्ड नं 1 पर सब्जी वाली मैजिक कांग्रेसियों के हवाले ? महर्षि दयानंद मार्ग(धानमंडी) पर तो एक चाय पत्ती के व्यवसाई ने आपनी दुकान किराना व्यापारियों की लिस्ट में होम डिलीवरी के लिए नाम जुड़वाया जब की ये सिर्फ चाय पत्ती बेचता है राठौड़ टुडे अजय चौहान
रतलाम प्राप्त जानकारी के अनुसार व जनता की माने तो वार्ड नं 1 पर सब्जी वाली मैजिक कांग्रेसियों के हवाले , ये सब्जियां पार्टी समर्थकों के अनुसार दे रहा है मैन रोड जहा बीजेपी समर्थक हैं वह गाड़ी नहीं रोकता है, क्या प्रशासन इस पर लगाम लगाएगा, महर्षि दयानंद मार्ग(धानमंडी) पर तो एक चाय पत्ती के व्यवसाई ने आपनी दुकान किराना व्यापारियों की लिस्ट में होम डिलीवरी के लिए नाम जुड़वाया जब की ये सिर्फ चाय पत्ती बेचता है