रतलाम के विधायक चैतन्य काश्यप- जिनके प्रयासों से सम्पूर्ण मध्यप्रदेश में अब तुरंत हो सकेगी कोरोना की जांच,-आईसीएमआर,नई दिल्ली में अटकी हुई अनुमतियां मिली,-कम खर्च व कुछ ही मिनटों में हो सकेगी कोरोना की जांच राठौड़ टुडे अजय चौहान
आज से 7 दिन पूर्व जब कोरोना जांच की वेटिंग लिस्ट बढ़ती जा रही थी, और 8 से 9 दिन में जांच रिपोर्ट आने से स्थिति खराब होती जा रही थी,तब रतलाम विधायक चेतन्य काश्यप लगें हुए थे, कि कैसे जांच जल्दी हो सके , अपने यूरोपीय संपर्कों से व मित्र विशेषज्ञों से चर्चा की ,तब पता चला कि विदेशों में ऐसी किट से जांच हो रही है कि लगभग 15 मिनिट में रिपोर्ट आ जाती है कि,संदिग्ध मरीज को कोरोना है या नही,।
*जैसे ही सुना कि ऐसा वहां हो रहा है तो भारत मे क्यों नही? चेतन जी ने तत्काल अपने संपर्क सूत्रों को लगाया ,चुकी आप विधायक के साथ बड़े उद्योगपति भी है,तो आपको इस जानकारी को जुटाने में समय नही लगा, तत्काल पता किया कि देश मे बहुत मल्टीनेशनल कंपनिया है ,जो यह किट बनाती है ,और वर्तमान में 100% एक्सपोर्ट कर रही है विस्तृत जानकारी ली तो पता चला कि अनेक कंपनियों के साथ,गुडगांव, दिल्ली में कोरियन लोगो के स्वामित्व की साउथ कोरियन कंपनी है ,जो अपना 100% माल यूरोप में एक्सपोर्ट करती है ,जिसका नाम है ,एस डी बायोसेंसर । और ऐसी कम्पनीयो उक्त किट भारत सरकार के आग्रह पर भारत मे कोरोना की स्थिति को देखते हुए यहां बेचने की अनुमति चाही गई है ,व ICMR में यह अनुमतियां लंबित है | यह जानकारी आने के बाद कश्यप ने तत्काल केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर से चर्चा की व सारी स्थिति बताई ,तथा ICMR में से जल्द अनुमति मिल सके व मध्यप्रदेश इसका उपयोग कर सके, यह प्रयास किये ।इसके पश्चात उनके सहयोग से स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन के कार्यलय में चर्चा की ,और यह पता किया कि ऐसे किट बनाने वाली बहुत सी कंपनी को अनुमति देने की कार्यवाही अंतिम रूप में है, ।
काश्यप ने तत्काल मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री को सारी स्थित से अवगत कराया,प्रमुख सचिव स्वास्थ्य मोहम्मद सुलेमान से निरंतर संपर्क बनाते हुए, इसकी सम्पूर्ण जानकारी व दस्तावेज उपलब्ध कराये, व ऐसी किट बनाने वाली कंपनीयो को तत्काल मध्यप्रदेश में उपयोग करने की अनुमति देने का कहा।
इस पर कल मध्यप्रदेश ने निजी हॉस्पिटल में ऐसे किट के उपयोग के आदेश जारी किए व केंद्र से मप्र शासन ने बड़ी संख्या में ऐसे किट मांगे है ताकि जल्द से जल्द शासकीय चिकित्सालयो में भेजकर ,उसके माध्यम से जांच जल्द हो सके ।श्री काश्यप ने यह भी मांग की है कि 5000 किट वे अपने फाउंडेशन के माध्यम से खरीदना चाहते है ,ताकि उनके विधानसभा व रतलाम जिले की जनता को इसका लाभ तत्काल दिलाया जा सके,इस सम्बंध में श्री काश्यप ने कम्पनी से चर्चा कर एक quotation भी बुलवा लिया है तथा कम्पनी को जल्द डिलीवरी देने की बात चल रही है, ।
आज के दौर में ,दूरदर्शिता रखकर , जनता के हित को सर्वोपरि मानना व अपने अर्थ,कर्म,व जन सेवा के धर्म को श्रेष्ठ मानकर कार्य कोई करता है तो वही सच्चा जनसेवक कहलाने का हकदार है ,और यह किया है रतलाम के विधायक चेतन्य काश्यप ने । रतलाम में बैठकर ,सम्पूर्ण प्रदेश की सोचने वाले ऐसे नेता को व् इनके प्रयासों की सर्वस्त प्रशंसा हो रही हैं