रतलाम एसडीएम महोदया के निवास से मोहन नगर में कुछ ही दूरी हेयर सैलून की दुकान घर में चालू है ?, कई दिनों से संचालित हो रही ये दुकानें घर पर है चार भाई मिलकर कर रहे? लॉक डाउन को मज़ाक का उड़ा रहे? राठौड़ टुडे अजय चौहान

रतलाम प्राप्त जानकारी के अनुसार मोहन नगर  हेयर सैलून की  घर पर ही भाईयो ने दुकान बना ली है , कई दिनों से संचालित हो रही है लॉक डाउन को मज़ाक -
  एसडीएम महोदया के निवास से एक भवन के अंतर से विजय ,पवन  जीवन  एवं उसका भाई अपने अपने घरों से salon एवं पार्लर की दुकान लॉक डाउन में भी चला रहे हैं जन चर्चा की माने तो आस पास के 2 किलोमीटर से लोग असुरक्षित रूप से आकर मोहन नगर आना जाना लगा रहता है जिससे आस पास के निवासी भयभीत है ऐसे सामाजिक असुरक्षा फैलाने वाले लोगो के खिलाफ उचित कार्यवाही हो


Popular posts from this blog

मालवा श्रमजीवी पत्रकार संघ के प्रदेश महासचिव दीपक जैन ने मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान का आभार जताया पत्रकार मेडिक्लेम बीमा आवेदन की अंतिम तिथि 25 सितंबर 2020? राठौड़ टुडे

आवारा पशुओं को पकड़कर गौशालाओं में भेजा जाएगा समय सीमा पत्रों की बैठक में कलेक्टर ने निगमायुक्त को दिए निर्देश ? राठौड़ टुडे अजय चौहान

श्रमजीवी पत्रकार संघ के कई प्रदेशं के पदाधिकारी आरोपों के चलते । कार्यमुक्त? राठौड़ टुडे