रतलाम एसडीएम के तेवर, ,रतलाम के लोग मूर्ख और घटिया है: अपनी Facebook post kiya फिर में हटा लिया स्क्रीनशॉट भी हमने इस खबर के साथ लगाया अनुविभागीय अधिकारी शहर रतलाम SDM महोदया रतलाम के नागरिकों पर ठीकड़ा फोड़ रही है इंदौर से चलकर किसी मृत व्यक्ति का शव रतलाम की सीमा में कैसे प्रवेश कर गया कोराना के चलते हैं सभी सीमाएं सील थी। शहर के व्यस्तम लोहार रोड ज्यादा लोग जनाजे में शामिल कैसे हों गए , और प्रशासन को 3 दिन बाद मालूम पड़ा जनाजा हाटकी चौकी स्थित कब्रिस्तान पर गया क्या प्रशासन में बीच के क्षेत्र के सीसीटीवी फुटेज नहीं निकाले, रतलाम की जनता मूर्ख नहीं है , रतलाम को कोराना संकट पर लाकर किसने खड़ा किया? भाजपा जिला अध्यक्ष ने भोजन वितरण के लिए पास की मांग की थी तो महोदया उन पर झल्ला गई चिड़चिड़ा कर अभद्र व्यवहार किया? जिसकी शिकायत उन्होंने रतलाम जिला कलेक्टर से की किन्तु अब तक कोई कार्यवाही नहीं हुई जबकि पूर्व में फर्जी पत्रकार ने 20 लोगो केभोजन वितरण के लिए पास जारी करवा लिए एसडीएम महोदया 15 माह की पुरानी सरकार के दबाव में?

राठौड़ टुडे : 16 अप्रैल रतलाम, रतलाम के लोग मूर्ख है घटिया है, हरी सब्जियां खाने के लिए मरे जा रहे हैं। कंटेन्मेंट एरिया के घटिया लोग दूध के लिए टूटे पड़ रहे है। किराना सप्लायर इसलिए मरे जा रहे है कि उनको होम डिलीवरी के लिए पास क्यों नहीं दिया। और नाम न लो उन लोगों का जो पासेज के लिए दबाव तो ऐसे बनाते हैं जैसे मेरी शादी का रिसेप्शन हो और उनको आमंत्रित ना करके मैंने असामाजिक होने का परिचय दें दिया हो। जी हां रतलाम के लोगों की तारीफ में यह पुल बांधे हैं अपने फेसबुक पेज पर रतलाम अनुविभागीय अधिकारी शहर श्रीमती लक्ष्मी गामड़ ने। मैं हतप्रभ हूं चकित हूं और अपने आप को च्यूंटी काट कर यह तस्दीक करता हूं कि हां मैं अपनी पूरी तन्द्रा में हूं और जो पढ़ रहा हूं वह वास्तव में वही लिखा है जो मैं पढ़ और समझ रहा हूं। कुछ सभ्य नागरिक और पत्रकारों ने इस पोस्ट का स्क्रीनशॉट विभिन्न ग्रुप में शेयर भी किया है किंतु इस आपत्तिजनक पोस्ट के बावजूद किसी ने इसके खिलाफ लिखने का साहस नहीं किया तो मुझे लगा कि शायद ईश्वर ने यह जिम्मेदारी मुझे ही सौंपी है इसलिए रतलाम जिले की जनता के सम्मान के लिए यह पोस्ट प्रेषित कर रहा हूं। रतलाम शहर जिसकी गिनती प्रदेश के सर्वाधिक साक्षर शहर में होती है जो अपने संस्कारों साहित्यकारों के लिए जाना जाता है अतिथि देवों भव: और हर आगंतुक का सम्मान करने वाले शहर के बाशिंदो को कोई महिला अनुविभागीय अधिकारी जिसका नेतृत्व भी दो वरिष्ठ महिला अधिकारी कर रही है किस तरह इस घटिया भाषा में संबोधित कर सकती है। यह भाषा और यह अपशब्द जिले के प्रत्येक संभ्रांत नागरिक, प्रत्येक जनप्रतिनिधि चाहे वह पार्षद हो विधायक हो सांसद हो पंच और सरपंच हो पत्रकार हो व्यापारी हो उद्योगपति हो मजदूर हो किसान हो जो भी हो प्रत्येक के मर्म स्थल को आहत करने वाली है। कैसे कोई महिला अधिकारी जिसने एक फर्जी पत्रकार को 20 पास जारी किये हो रतलाम की शानदार जनता को इस प्रकार गाली-गलौज की भाषा में संबोधित कर सकती है। जनता के पैसे से सारी सुख सुविधाएं और भरपूर वेतन प्राप्त करने वाले जनता के नौकर को आखिर किसने यह अधिकार दिया है। कानून और व्यवस्था में तैनात अधिकारी कि यह भाषा यह तेवर खुद ही कानून और व्यवस्था का प्रश्न खड़ा करने के लिए काफी है। मैं पहले भी कई मर्तबा कह चुका हूं कि गेहूं में कंकर हर जगह पाया जाता है लेकिन उन कंकर की वजह से समूचे गेहूं पर दोषारोपण करना कदापि उचित नहीं है मध्यप्रदेश में सैकड़ों हजारों की तादाद में आपके जैसे अधिकारी हैं लेकिन आपके क्रियाकलाप की वजह से आपके अपशब्दों की वजह से मैं समस्त सरकारी अधिकारियों के बारे में यह धारणा बनाऊं तो क्या आपको और उन सभी सरकारी अधिकारियों को जो अपनी कर्तव्य परायणता से इस महामारी में अपनी सेवाएं दे रहे हैं उचित लगेगा। मैडम आपने कंटेन्मेंट एरिया की परिभाषा देते हुए लिखा है कि उस एरिया में उचित सुरक्षा किट में टीम लोगों को सुविधा और सामान उपलब्ध कराती है। इस पोस्ट के माध्यम से आपको खुली चुनौती है कि आप इन चारों कंटेनमेंट एरिया की टीम के लोगों के नाम और उनके द्वारा इन एरिया में कब कब कितने समय मैं क्या-क्या सप्लाई किया गया है बता दे तो आपकी यह अभद्रता असभ्यता व अपशब्द हमें स्वीकार्य है अन्यथा तुरंत रतलाम की जनता से माफी मांग कर यहां से रुखसत होने की कृपा करें क्योंकि संस्कार और सभ्यता की नगरी के बाशिंदे यह भाषा कतई सहन नहीं करते है और ना ही ऐसे लोगों के रिसेप्शन में जाते हैं जय हिंद।


Popular posts from this blog

मालवा श्रमजीवी पत्रकार संघ के प्रदेश महासचिव दीपक जैन ने मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान का आभार जताया पत्रकार मेडिक्लेम बीमा आवेदन की अंतिम तिथि 25 सितंबर 2020? राठौड़ टुडे

आवारा पशुओं को पकड़कर गौशालाओं में भेजा जाएगा समय सीमा पत्रों की बैठक में कलेक्टर ने निगमायुक्त को दिए निर्देश ? राठौड़ टुडे अजय चौहान

श्रमजीवी पत्रकार संघ के कई प्रदेशं के पदाधिकारी आरोपों के चलते । कार्यमुक्त? राठौड़ टुडे