राठौड़ टुडे की खबर का असर, किन्तु प्रशासन 13 दिन बाद जागा?क्यों 22 तारीख को दो बत्ती एवं दीनदयाल नगर थाना क्षेत्र के रहवासी जा सकेंगे खरीदारी करने 23 अप्रैल को माणक चौक एवं औद्योगिक क्षेत्र थाना क्षेत्र के रहवासी कर सकेंगे


*लॉक डाउन कर्फ्यू में छूट : 22 एवं 23 अप्रैल को खुली रहेगी सभी किराना दुकाने*
 थाना क्षेत्र के अनुसार करेंगे खरीदारी


 22 तारीख को दो बत्ती एवं दीनदयाल नगर थाना क्षेत्र के रहवासी जा सकेंगे खरीदारी करने


23 अप्रैल को माणक चौक एवं औद्योगिक क्षेत्र थाना क्षेत्र के रहवासी कर सकेंगे खरीदारी


रतलाम, 21 अप्रैल। लॉक डाउन कर्फ्यू के दौरान 22 एवं 23 अप्रैल को शहर की समस्त किराना दुकान खुली रहेगी। आमजन आवश्यक वस्तुओं की खरीदारी बाजार जा कर कर सकेंगे लेकिन सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना होगा। साथ ही दो पहिया एवं चार पहिया वाहन नहीं ले जा सकेंगे।


अपर कलेक्टरने बताया कि 22 अप्रैल को जहां दो बत्ती थाना क्षेत्र तथा दीनदयाल नगर थाना क्षेत्र के रहवासी आवश्यक वस्तुओं की खरीदारी के लिए बाजार जा सकेंगे। वही 23 अप्रैल को औद्योगिक क्षेत्र थाना एवं माणक चौक थाना क्षेत्र के रहवासी खरीदारी कर सकेंगे। खरीदारों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना अनिवार्य रहेगा साथ ही खरीदारी करने के लिए पैदल जाना होगा। कोई भी व्यक्ति दोपहिया एवं चार पहिया वाहनों का उपयोग नहीं कर सकेंगे। मेडिकल इमरजेंसी के चलते शहरवासियों को छूट मिलेगी।


Popular posts from this blog

मालवा श्रमजीवी पत्रकार संघ के प्रदेश महासचिव दीपक जैन ने मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान का आभार जताया पत्रकार मेडिक्लेम बीमा आवेदन की अंतिम तिथि 25 सितंबर 2020? राठौड़ टुडे

आवारा पशुओं को पकड़कर गौशालाओं में भेजा जाएगा समय सीमा पत्रों की बैठक में कलेक्टर ने निगमायुक्त को दिए निर्देश ? राठौड़ टुडे अजय चौहान

श्रमजीवी पत्रकार संघ के कई प्रदेशं के पदाधिकारी आरोपों के चलते । कार्यमुक्त? राठौड़ टुडे