प्रशासन के दावों की खुली पोल?13दिन से रतलाम में लगातार कर्फ्यू जारी था, 22अप्रैल 23 अप्रैल छूट के दौरान अवस्थाएं फैल गई, किराना की होम डिलीवरी हो रही थी?तो इतनी भीड़ बाहर क्यों आई? प्रशासन को जनहित में कुछ समय की छूट रोज प्रदान करना चाहिए, कुछ समय की छूट रोजाना दी होती ?तो इतनी भीड़ बाहर क्यों निकलती?

प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रशासन के दावों की खुली पोल?13दिन से रतलाम में लगातार कर्फ्यू जारी था, 22अप्रैल 23 अप्रैल छूट को अलग-अलग थाना क्षेत्रों में छूट दी गई थी इस दौरान अवस्थाएं फैल गई, किराना की होम डिलीवरी हो रही थी?तो इतनी भीड़ बाहर क्यों आई? प्रशासन को जनहित में कुछ समय की छूट रोज प्रदान करना चाहिए, कुछ समय की छूट रोजाना दी होती ?तो इतनी भीड़ बाहर क्यों निकलती?हर में भीड़भाड़ की स्थिति  का मुख्य कारण 13 दिन बाद छूट मिली प्रशासन ने नगर की जनता की सुविधा के लिए(किराना)की दुकानों को खोलने की छूट 13 दिन बाद दी थी , हालांकि रोजाना किराना की होम डिलीवरी तो हो रही थी, प्रशासन के द्वारा जारी गाईड लाइन के बाद भी नगर की जनता  सड़कों पर उमड़ आई है । लॉक डाउन के दौरान सुरक्षा की दृष्टि से जो सड़कें सुनसान पड़ी थी , वही सड़कें प्रशासन की गाईडलाइन के बाद भीड भाड़ से भरी दिखाई दी । कई लोग बेवजह ही सड़कों पर लोग घूमते नजर आए , वहीं दो पहिया वाहन के प्रतिबंधित होने के बावजूद भी भारी मात्रा में वाहन गुमते नजर आए। छूट मिले थाना क्षेत्रों की दुकानों पर खरीददारी करने वाले लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन तक नहीं कर रहे हैं और ना ही प्रशासन की ओर से कोई जिम्मेदार कर्मचारी मौजूद है कई क्षेत्रों में पुलिसकर्मी जनता को समझाईश देते दिखाई दिए कि आप लोग बेवजह सड़कों पर न धूमे । जरूरी होने पर ही घर का एक व्यक्ति बाहर निकले , लेकिन जनता निर्देशों को नजर अंदाज करते दिखाई दी उसका मुख्य कारण है लगातार 13 दिन का कर्फ्यू जारी रहा राठौड़़ टुडे


Popular posts from this blog

मालवा श्रमजीवी पत्रकार संघ के प्रदेश महासचिव दीपक जैन ने मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान का आभार जताया पत्रकार मेडिक्लेम बीमा आवेदन की अंतिम तिथि 25 सितंबर 2020? राठौड़ टुडे

आवारा पशुओं को पकड़कर गौशालाओं में भेजा जाएगा समय सीमा पत्रों की बैठक में कलेक्टर ने निगमायुक्त को दिए निर्देश ? राठौड़ टुडे अजय चौहान

श्रमजीवी पत्रकार संघ के कई प्रदेशं के पदाधिकारी आरोपों के चलते । कार्यमुक्त? राठौड़ टुडे