पिज्जा मंगवाना पड़ गया महंगा, डिलेवरी बॉय को निकला कोरोना पाॅजीटिव, 72 घर हुए क्वारेंटीन

नई दिल्ली, एक तरफ लॉकडाउन और दूसरी तरफ कोरोना संक्रमण का डर, इस वजह से लोग घरों में बंद हैं और किसी तरह अपनी जरूरत की चीजें ले पा रहे हैं। वहीं दक्षिणी दिल्ली के इलाके में ऐसे ही लॉकडाउन का पालन कर रहे लोगों के लिए मुसीबत घर बैठे पहुंच गई।


दरअसल, इन लोगों ने अपने लिए पिज्जा ऑर्डर किया था लेकिन उस पिज्जा के साथ ही उनके दरवाजे तक कोरोना वायरस भी पहुंच गया। हुआ यह कि उनके ऑर्डर किए पिज्जा जिस डिलेवरी बॉय ने पहुंचाए थे वो कोरोना संक्रमित निकला है। इसके बाद पिज्जा ऑर्डर करने वाले 72 घरों को क्वारेंटीन किया गया है।


जानकारी के अनुसार, मामला दक्षिणी दिल्ली के मालवीय नगर इलाके का मामला है। यहां यह पिज्जा बॉय मार्च के अंत से डिलेवरी कर रहा था और अब उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इसके बाद जिन 72 घरों में इस डिलेवरी बॉय ने पिज्जा पहुंचाया था उन्हें क्वारंटीन किया गया है।


जिला अधिकारी ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा है कि डिलेवरी बॉय में कोरोना संक्रमण पाया गया जिसके बाद हमने तुरंत कार्रवाई करते हुए उन घरों को क्वारेंटीन किया है जिनके घर डिलेवरी बॉय गया था।इतना ही नहीं इस डिलेवरी बॉय के संपर्क में आए 17 अन्य डिलेवरी बॉयज को भी क्वारेंटीन किया गया है।


Popular posts from this blog

आवारा पशुओं को पकड़कर गौशालाओं में भेजा जाएगा समय सीमा पत्रों की बैठक में कलेक्टर ने निगमायुक्त को दिए निर्देश ? राठौड़ टुडे अजय चौहान

श्रमजीवी पत्रकार संघ के कई प्रदेशं के पदाधिकारी आरोपों के चलते । कार्यमुक्त? राठौड़ टुडे अजय चौहान

श्रमजीवी पत्रकार संघ के कई प्रदेशं के पदाधिकारी आरोपों के चलते । कार्यमुक्त? राठौड़ टुडे