मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान को कोराना को हराने के लिए पांच पांडव मिल गए हैं राठौड़ टुडे अजय चौहान


*इंदौर में हालात नियंत्रण में*


*केंद्र सरकार के दल से विजयवर्गीय ने की चर्चा*


इंदौर। भाजपा महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने कोरोना संक्रमण के नियंत्रण को लेकर दिल्ली से आए केंद्र सरकार के दल से चर्चा की और और बताया कि इंदौर की व्यवस्था से वे लोग संतुष्ट हैं। इंदौर की स्थिति को लेकर  विजयवर्गीय ने कहा कि 14 दिन की सायकल होती है। तीसरे सायकल में आवश्यक सुधार होगा। उन्होंने कहा कि स्थिती कंट्रोल में है अभी जो स्थिती है, उससे अधिक नहीं बढ़ेगी।


*रात में 2 बजे भी हम सहयोग करेंगे*
विजयवर्गीय ने कहा कि निजी अस्पतालों में इलाज के लिए कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है। यहां पर संपर्क करने पर मदद की जा रही है। साथ ही शहर में जनप्रतिनिधि भी है रात को 2 बजे भी कहेंगे तो हम सहयोग करेंगे। 


*जल्द होगी फल सब्जी की व्यवस्था*
फल और सब्जी को लेकर विजयवर्गीय ने कहा कि अन्य प्रदेशों में लॉकडाउन खुल गया है। जो फल बाहर से आते हैं वो आने लगेंगे। साथ ही सब्जियां को लेकर भी चर्चा हुई है 4-5 दिन में मिलने लगेगी। किसान भी परेशान है, उनकी सब्जियां खराब हो रही है।उसको लेकर के भी हम चिंतित हैं। 


*सहयोगी के लिए पांच पाण्डव मिले*
वहीं शिवराज मंत्रिमंडल को लेकर विजयवर्गीय ने ज्यादा कुछ नही कहा उन्होंने कहा कि नये मंत्रियों को 
 बधाई हो।मुख्यमंत्री को सहयोग के लिए पांच पांडव मिल गए हैं।


Popular posts from this blog

आवारा पशुओं को पकड़कर गौशालाओं में भेजा जाएगा समय सीमा पत्रों की बैठक में कलेक्टर ने निगमायुक्त को दिए निर्देश ? राठौड़ टुडे अजय चौहान

श्रमजीवी पत्रकार संघ के कई प्रदेशं के पदाधिकारी आरोपों के चलते । कार्यमुक्त? राठौड़ टुडे अजय चौहान

श्रमजीवी पत्रकार संघ के कई प्रदेशं के पदाधिकारी आरोपों के चलते । कार्यमुक्त? राठौड़ टुडे