क्या जिला प्रशासन स्थिति को समझ नहीं पा रहा है? इंदौर से रतलाम तक सभी चेक पोस्ट को पार कर शव शहर में कैसे लेकर आ गए थे जिला प्रशासन 6 दिन मे भी पता नहीं कर पा रहा है लोहार रोड का क्षेत्र 8 अप्रैल से कंटेनमेंट घोषित है वहां भी सामने रतलाम कलेक्टर ने एसडीएम प्रवीण फुलपगारे को सौंपी थी कलेक्टर श्री रुचिका चौहान ने बताया कि शव रतलाम की चेकपोस्ट से अंदर कैसे पहुंचा इसकी जांच चल रही है जल्द परिणाम सामने होगा एसडीएम द्वारा चेक पोस्ट पर तैनात सभी कर्मचारियों व अधिकारियों के बयान लिए गए पहले कहा गया था कि दो पत्रकारों द्वारा मदद करने की बात सामने आई थी किंतु कोई भी असली पत्रकार भी क्या 140 किलोमीटर इंदौर से रतलाम शव सभी चेक पोस्ट को धता बताकर ला सकता है जबकि कोरोना के चलते पहले से अलर्ट है यह संभव तो नहीं है राठौड़ टुडे अजय चौहान

क्या जिला प्रशासन स्थिति को समझ नहीं पा रहा है? इंदौर से रतलाम तक सभी चेक पोस्ट को पार कर शव शहर में कैसे लेकर आ गए थे जिला प्रशासन 6 दिन मे भी पता नहीं कर पा रहा है लोहार रोड का क्षेत्र  8 अप्रैल से कंटेनमेंट घोषित है वहां भी सामने  रतलाम कलेक्टर ने एसडीएम प्रवीण  फुलपगारे को सौंपी थी कलेक्टर श्री रुचिका चौहान ने बताया कि शव रतलाम की चेकपोस्ट से अंदर कैसे पहुंचा इसकी जांच चल रही है जल्द परिणाम सामने होगा एसडीएम द्वारा चेक पोस्ट पर तैनात सभी कर्मचारियों व अधिकारियों के बयान लिए गए पहले  कहा गया था कि दो पत्रकारों द्वारा मदद करने की बात सामने आई थी किंतु कोई भी असली पत्रकार भी क्या 140 किलोमीटर इंदौर से रतलाम शव सभी चेक पोस्ट को धता बताकर ला सकता है जबकि कोरोना के चलते पहले से अलर्ट है यह संभव तो नहीं है राठौड़ टुडे अजय चौहान


Popular posts from this blog

मालवा श्रमजीवी पत्रकार संघ के प्रदेश महासचिव दीपक जैन ने मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान का आभार जताया पत्रकार मेडिक्लेम बीमा आवेदन की अंतिम तिथि 25 सितंबर 2020? राठौड़ टुडे

आवारा पशुओं को पकड़कर गौशालाओं में भेजा जाएगा समय सीमा पत्रों की बैठक में कलेक्टर ने निगमायुक्त को दिए निर्देश ? राठौड़ टुडे अजय चौहान

श्रमजीवी पत्रकार संघ के कई प्रदेशं के पदाधिकारी आरोपों के चलते । कार्यमुक्त? राठौड़ टुडे