किसानों की समस्याओं के निदान के लिए जिला स्तरीय कंट्रोल रूम स्थापित [18/4, 12:11] द: कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान द्वारा जारी किए गए आदेश के अनुसार कंट्रोल रूम पर श्री आर एस शर्मा 97546 94235 सुश्री वंदना बवेरिया 90982 28944 तथा श्री संजीव गुप्ता 98277 96057 की नियुक्ति की गई है इनके लिंक अधिकारी भी बनाए गए हैं। राठौड़ टुडे अजय चौहान

कंट्रोल रूम पर तैनात अधिकारी कर्मचारी उपार्जन में आने वाली कठिनाइयों समस्याओं के लिए पंजी का संधारण करेंगे समस्याओं को पणजी में संधारित करते हुए समस्या को संबंधित विभागों अधिकारियों तक पहुंचाएंगे नोडल अधिकारी उप संचालक कृषि नियंत्रण कक्ष प्रभारी होंगे सहायक आपूर्ति अधिकारी श्री उमेश पांडे को समन्वयक नियुक्त किया गया है प्रतिदिन दोपहर 2:00 बजे में शाम 5:30 बजे समस्याओं से कक्ष प्रभारी एवं नोडल अधिकारी उप संचालक कृषि को अनिवार्य रूप से अवगत कराएंगे उपसंचालक कृषि जानकारी से कलेक्टर को अवगत कराइए


Popular posts from this blog

मालवा श्रमजीवी पत्रकार संघ के प्रदेश महासचिव दीपक जैन ने मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान का आभार जताया पत्रकार मेडिक्लेम बीमा आवेदन की अंतिम तिथि 25 सितंबर 2020? राठौड़ टुडे

आवारा पशुओं को पकड़कर गौशालाओं में भेजा जाएगा समय सीमा पत्रों की बैठक में कलेक्टर ने निगमायुक्त को दिए निर्देश ? राठौड़ टुडे अजय चौहान

श्रमजीवी पत्रकार संघ के कई प्रदेशं के पदाधिकारी आरोपों के चलते । कार्यमुक्त? राठौड़ टुडे