कलेक्टर का अनुरोध - घरों के अतिसंवेदनशील सदस्यों की जानकारी प्रशासन को दें *15 मार्च से अभी तक की कांटेक्ट हिस्ट्री बनाएं* रतलाम ,13 अप्रैल । कलेक्टर श्रीमति रुचिका चौहान ने सभी रतलाम वासियों से अनुरोध किया है कि कोरोना संक्रमण के लिहाज से अति संवेदनशील बीमारियों से ग्रसित अपने घर के सदस्यों की जानकारी अपने निकटतम थाने पर दें । सभी 15 मार्च से लेकर अभी तक की अपनी कांटेक्ट हिस्ट्री को भी बनाएं- अर्थार्थ *आप 15 मार्च से प्रतिदिन किन किन से संपर्क में आये इसको याद कर एक कॉपी में दिनांक वार लिखें*। कलेक्टर ने अपील की है कि *कांटेक्ट हिस्ट्री* से आम जन को त्वरित और समुचित स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने में मदद मिलेगी। कलेक्टर ने कहा कि कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए प्रशासन द्वारा निरंतर प्रयास किए जा रहे है। इन प्रयासों में हम एक प्रयास यह भी कर रहे हैं कि जो लोग कोरोना के लिहाज से अति संवेदनशील हैं उनकी जानकारी प्रशासन को सही समय पर मिल जाए। साथ ही सभी अपने बुजुर्ग और ऐसे सदस्यों का विशेष ध्यान रखें और उन्हें ज्यादा लोगो से मिलने न दे । बार बार साबुन से अच्छी तरह हाथों को धोना , खाने पीने की ठंडी वस्तुओं से परहेज करना , गुनगुने पानी का सेवन करना अत्यंत लाभकारी है ।

कलेक्टर का अनुरोध - घरों के अतिसंवेदनशील सदस्यों की जानकारी प्रशासन को दें


*15 मार्च से अभी तक की कांटेक्ट हिस्ट्री बनाएं*


रतलाम ,13 अप्रैल ।


कलेक्टर श्रीमति  रुचिका चौहान   ने सभी  रतलाम  वासियों से अनुरोध किया है कि कोरोना संक्रमण के लिहाज से अति संवेदनशील बीमारियों से ग्रसित अपने घर के सदस्यों की जानकारी अपने निकटतम थाने पर दें ।


सभी 15 मार्च से लेकर अभी तक की अपनी कांटेक्ट हिस्ट्री को भी बनाएं- अर्थार्थ *आप 15 मार्च से प्रतिदिन किन किन से संपर्क में आये इसको याद कर एक कॉपी में दिनांक वार लिखें*।


कलेक्टर  ने  अपील की  है कि *कांटेक्ट हिस्ट्री* से  आम जन को  त्वरित और समुचित स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने में मदद मिलेगी।


       कलेक्टर ने कहा कि कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए प्रशासन द्वारा निरंतर प्रयास किए जा रहे है। इन प्रयासों में हम एक प्रयास यह भी कर रहे हैं कि जो लोग कोरोना   के लिहाज से अति संवेदनशील हैं उनकी जानकारी प्रशासन को सही समय पर मिल जाए। 
साथ ही सभी अपने बुजुर्ग और ऐसे सदस्यों का विशेष ध्यान रखें और उन्हें ज्यादा लोगो से   मिलने  न  दे । 


बार बार साबुन से अच्छी तरह हाथों को धोना , खाने पीने की ठंडी वस्तुओं से परहेज करना , गुनगुने पानी का सेवन करना अत्यंत लाभकारी है ।


Popular posts from this blog

आवारा पशुओं को पकड़कर गौशालाओं में भेजा जाएगा समय सीमा पत्रों की बैठक में कलेक्टर ने निगमायुक्त को दिए निर्देश ? राठौड़ टुडे अजय चौहान

श्रमजीवी पत्रकार संघ के कई प्रदेशं के पदाधिकारी आरोपों के चलते । कार्यमुक्त? राठौड़ टुडे अजय चौहान

श्रमजीवी पत्रकार संघ के कई प्रदेशं के पदाधिकारी आरोपों के चलते । कार्यमुक्त? राठौड़ टुडे