जनप्रतिनिधियों को ठेंगा दिखा रहा है रतलाम जिला प्रशासन? चेतन्य काश्यप जैसे जन नेता की नहीं सुनी जा रही है, 19 अप्रैल को आपदा प्रबंधन कमेटी की बैठक में चेतन्य काश्यप ने जोर लगाकर यह कहा था कि गरीब जनता के लिए छूट प्रदान की जाए, क्या कांग्रेस नेत्री के दबाव में चल रहा है प्रशासन? कंटेंटमेंट इलाकों से शराब बरामद, सूत्रों की मानें तो यह कांग्रेसी है?
रतलाम प्राप्त जानकारी के अनुसार जनप्रतिनिधियों की नहीं सुनी जा रही है जनप्रतिनिधियों को को ठेंगा दिखा रहा है रतलाम जिला प्रशासन? चेतन्य काश्यप जैसे जन नेता की नहीं सुनी जा रही है, 19 अप्रैल को आपदा प्रबंधन कमेटी की बैठक में चेतन्य काश्यप ने जोर लगाकर यह कहा था कि गरीब जनता के लिए छूट प्रदान की जाए, क्योंकि गरीब जनता परेशान हो रही है क्या पहले भी काश्यप जी ने प्रशासन ने अनुरोध किया था कि कुछ समय की छूट प्रदान की जाए सब्जीया 8 अप्रैल से जिला प्रशासन की पूरी कोशिश के बावजूद लोगों तक नहीं पहुंच पा रही ? हर जगह हर जगह कमीशन खोरो का जमावड़ा है ?कम कीमत का किराना सामान घर नहीं पहुंच पा रहा है , दूरदराज के क्षेत्र जनता परेशान है यह तो रत्नपुरी का भाग्य है कि 4 दिनों से कोई भी कोराना मरीज की पुष्टि नहीं हुई है , पूर्व 4 अप्रैल को इंदौर से रतलाम 140km आकर शव दफन हो जाता है और प्रशासन को 3 दिन बाद मालूम पड़ती है
रतलाम चेकपोस्ट से कोरोना अलर्ट के बावजूद शव रतलाम चेक पोस्ट से कैसे अंदरआया लोहार और जैसे व्यस्ततम क्षेत्र से हाट की चौकी कब्रिस्तान तक शव कैसे दफनाया गया और अभी तक जांच रिपोर्ट नहीं आई है? रतलाम को कोराना संकट पर लाकर किसने खड़ा किया?किन्तु जिला प्रशासन नींद से कब जागेगा? सूत्रों की माने तो जिला प्रशासन कांग्रेस नेत्री के दबाव में चल रहा है प्रशासन? कंटेंटमेंट इलाकों से शराब बरामद, सूत्रों की मानें तो यह कांग्रेसी है?